Christchurch: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में दर्शकों ने धमाकेदार क्रिकेट का लुत्फ़ उठाया, जिसमें दोनों टीमों ने चौकों और छक्कों की बरसात की। इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत में फिल सॉल्ट और हैरी ब्रुक की विस्फोटक पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर
न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो बाद में गलत साबित हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 236 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने अपनी शानदार पारी में 56 गेंदों पर 85 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। कप्तान हैरी ब्रुक ने भी कमाल दिखाते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 78 रन जड़े। इसके अलावा टॉम बैंटन ने 29 और जैकब बेथेल ने 24 रन योगदान दिए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर भारी हो गया।
A dominant victory in Christchurch! 💪
We win by 65 runs to take a 1-0 series lead 👊 pic.twitter.com/bCE1UNUvV3
— England Cricket (@englandcricket) October 20, 2025
न्यूजीलैंड के गेंदबाज महंगे साबित हुए
न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी इस मैच में बेहद महंगी साबित हुई। काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 47 रन खर्च किए। वहीं, जैकब डफी और माइकल ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिए, लेकिन दोनों की इकॉनमी रेट 10 से ऊपर रही। इस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बड़े ओवरों में आसानी से रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने मारी बिहार चुनाव में एंट्री, लोगों से की ये खास अपील- देखें VIDEO
न्यूजीलैंड 18 ओवर में ऑल आउट
237 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई। टिम सीफर्ट ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि कप्तान मिशेल सैंटनर ने 36 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन के पार नहीं जा सका। मार्क चैपमैन ने 28 रन बनाए। दोनों टीमों ने मिलकर कुल 407 रन बनाए, जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच किसी टी20 मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्से और लियाम डॉसन ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। उनकी मेहनत की बदौलत इंग्लैंड ने इस मैच में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज में बढ़त बनाई।