Site icon Hindi Dynamite News

Corona Death in Delhi: दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, 60 वर्षीय महिला की गई जान

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Corona Death in Delhi: दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, 60 वर्षीय महिला की गई जान

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच कोविड-19 से पहली मौत की पुष्टि हुई है, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। इस लहर में राजधानी में यह पहली कोरोना मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मृतक महिला को पहले से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं और वह अस्पताल में भर्ती थी।

कोविड-19 के 294 नए मामले दर्ज

इसके साथ ही राजधानी में कोविड-19 के 294 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से यह संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आशंका है कि संक्रमण एक बार फिर गंभीर रूप ले सकता है।

सावधानी बरतने की सलाह

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों की सफाई जैसे एहतियाती उपायों का पालन करने की अपील की है। साथ ही बुजुर्गों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

आइसोलेशन की व्यवस्थाओं में फिर से तेजी

सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग, इलाज और आइसोलेशन की व्यवस्थाओं में फिर से तेजी लाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है और जैसे-जैसे सूचना मिल रही है, प्रशासन अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है।

कोरोना वायरस की भारत में पहली बार कब हुई थी एंट्री

भारत में कोविड-19 के पहले मामले 30 जनवरी 2020 को केरल के तीन शहरों में सामने आए थे, जिसमें तीन भारतीय मेडिकल छात्र शामिल थे जो महामारी के केंद्र वुहान से लौटे थे। केरल में 23 मार्च को और देश के बाकी हिस्सों में 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई। सितंबर में संक्रमण दर में गिरावट शुरू हुई।

देश में कोरोना का क्या है हाल

देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 2710 हैं, पिछले 24 घंटे में 511 मामले सामने आए हैं।  255 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 7 लोगों की मौत हुई है।  जनवरी 2025 से अब तक 1170 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।  महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए, राजस्थान में 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।

Exit mobile version