बालों में रेगुलर तेल लगाना क्यों है जरूरी? अगर चाहिए शाइनी-हेल्दी बाल तो जान लें ये बातें

आपकी खिड़की के पास रखा छोटा-सा पौधा रोज़ थोड़ी-सी धूप और पानी पाकर हरा-भरा रहता है। अब सोचिए, अगर उसे एक महीने तक पानी न मिले तो? वह सूखने लगेगा, उसकी मिट्टी बेजान हो जाएगी। कुछ इसी तरह की कहानी आपके बाल की भी है और तेल इनका दाना-पानी है। अगर आप कई सप्ताह-महीनों तक बालों में तेल नहीं लगाएंगे तो सिर की त्वचा अपनी नमी खोने लगती है, बालों के सिरे रूखे पड़ जाते हैं, और कंघी करते समय ज्यादा बाल टूटने लगेंगे।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 20 November 2025, 7:27 PM IST
1 / 5 तेल में मौजूद विटामिन, फैटी एसिड और मिनरल्स बालों की जड़ों को गहराई तक पोषण देते हैं। इससे बाल मजबूत होते हैं और टूटने–झड़ने की समस्या कम होती है। बादाम, नारियल और आंवला तेल विशेष रूप से पोषण देने के लिए अच्छे माने जाते हैं। (Img: Pexels)
2 / 5
3 / 5
4 / 5
5 / 5

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 November 2025, 7:27 PM IST