WhatsApp बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी के लिए नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर लाने की तैयारी में है। WhatsApp Kids के जरिए माता-पिता बच्चों के अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स मैनेज कर सकेंगे, जबकि चैट पूरी तरह एन्क्रिप्टेड रहेगी।

बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच WhatsApp एक बड़े और अहम फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी बच्चों के लिए खास पैरेंटल कंट्रोल सिस्टम लाने की तैयारी में है, जिसे अनौपचारिक रूप से WhatsApp Kids कहा जा रहा है। इस नए फीचर का मकसद बच्चों को डिजिटल खतरों से बचाना और माता-पिता को उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर बेहतर नियंत्रण देना है। (Img Source: Google)
नए सिस्टम के तहत बच्चों का WhatsApp अकाउंट माता-पिता के मुख्य अकाउंट से लिंक होगा। इसे एक सेकेंडरी अकाउंट की तरह डिजाइन किया जा रहा है, जिससे पैरेंट्स बच्चों की प्राइवेसी और सेफ्टी सेटिंग्स को सीधे मैनेज कर सकेंगे। हालांकि, बच्चों की निजी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और उसे कोई भी नहीं देख पाएगा। (Img Source: Google)
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अपकमिंग सिस्टम को “Primary Controls” नाम दिया जा सकता है। इसके तहत बच्चों के WhatsApp अकाउंट में मैसेज और कॉलिंग की सुविधा सिर्फ सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स तक ही सीमित रहेगी। यानी कोई अनजान व्यक्ति बच्चों को मैसेज या कॉल नहीं कर पाएगा। फिलहाल WhatsApp में ऐसा कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है, लेकिन बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से इसे बेहद जरूरी माना जा रहा है। (Img Source: Google)
WhatsApp ने साफ किया है कि इस फीचर के बावजूद एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पूरी तरह लागू रहेगा। माता-पिता बच्चों के मैसेज या कॉल की डिटेल्स नहीं देख सकेंगे। हालांकि, उन्हें अकाउंट के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी और एक्टिविटी रिपोर्ट मिल सकती है, जिससे वे यह समझ सकें कि बच्चा ऐप का इस्तेमाल कैसे कर रहा है। (Img Source: Google)
WhatsApp इस फीचर को यूज़र-फ्रेंडली बनाने पर भी काम कर रहा है। इंटरफेस को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि माता-पिता बिना किसी तकनीकी ज्ञान के बच्चों का अकाउंट सेटअप कर सकें और जरूरत के अनुसार कंट्रोल लागू कर सकें। उम्र के हिसाब से सेटिंग्स तय करने का विकल्प भी दिया जा सकता है। (Img Source: Google)
आज के समय में बच्चे कम उम्र में ही सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग और अनजान लोगों से संपर्क जैसे खतरे बढ़ जाते हैं। WhatsApp का यह नया फीचर बच्चों को सुरक्षित डिजिटल माहौल देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और इसके लॉन्च की आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन इसके आने के बाद बच्चों की डिजिटल सेफ्टी और पैरेंट्स की चिंता दोनों में संतुलन बनता नजर आएगा। (Img Source: Google)