अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं और सुकून के साथ सेफ्टी भी चाहते हैं, तो भारत की ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं। नेचर, कल्चर और शांत माहौल के साथ ये डेस्टिनेशन पहली सोलो ट्रिप को यादगार बना सकती हैं।

हिमालय की गोद में गंगा किनारे बसा ऋषिकेश सोलो ट्रैवलर्स के लिए आदर्श जगह है। योग, ध्यान और आध्यात्मिक माहौल मानसिक सुकून देता है। यहां आश्रम, योग सेंटर, सुरक्षित स्टे और रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर विकल्प भी मिलते हैं, जो अकेले यात्रियों को खुद से जुड़ने का मौका देते हैं। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
गोवा सिर्फ नाइटलाइफ ही नहीं, सोलो ट्रैवल के लिए भी बेहतरीन है। साउथ गोवा के पालोलेम और अगोंडा बीच शांत माहौल, खूबसूरत सनसेट और सुरक्षित वातावरण के लिए जाने जाते हैं। स्कूटर राइड, कैफे कल्चर और फ्रेंडली माहौल अकेले घूमने वालों को आराम और आज़ादी देता है। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
कर्नाटक का हम्पी इतिहास और शांति का अनोखा संगम है। यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट होने के कारण यहां प्राचीन मंदिर, विशाल पत्थर और नदी किनारे सुकून मिलता है। किफायती स्टे, सुरक्षित माहौल और बाइक से घूमने की सुविधा इसे सोलो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट बनाती है। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
केरल का वर्कला अरब सागर के ऊपर चट्टानों पर बसा शांत शहर है। यहां क्लिफ कैफे, योग सेंटर और समुद्र किनारे सैर सोलो ट्रैवलर्स को सुकून देती है। भीड़-भाड़ से दूर यह जगह रिलैक्स करने और खुद के साथ समय बिताने के लिए शानदार विकल्प मानी जाती है। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
असम का माजुली द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। हरियाली, लोकल कल्चर, मठ और शांत गांवों का अनुभव यहां खास है। कम भीड़ और सुरक्षित माहौल में नेचर और संस्कृति को करीब से जानने वालों के लिए यह यादगार सोलो ट्रिप बन सकता है। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)