अगर आप लोहड़ी पर ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो सोनम बाजवा के एथनिक सूट लुक्स से बेहतरीन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अनारकली से लेकर धोती सूट और काफ्तान स्टाइल तक, उनके ये लुक्स लोहड़ी के फेस्टिव माहौल के लिए परफेक्ट हैं।

लोहड़ी जैसे फेस्टिव मौके पर हर लड़की चाहती है कि उसका लुक ट्रेडिशनल होने के साथ स्टाइलिश भी लगे। ऐसे में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के सूट लुक्स बेहतरीन इंस्पिरेशन बन सकते हैं। (Img Source: Insta/sonambajwa)
सोनम बाजवा का सॉफ्ट पिंक अनारकली सूट बेहद एलिगेंट नजर आता है। फ्लोई सिलुएट, हल्की कढ़ाई और हैवी बॉर्डर इसे लोहड़ी के लिए परफेक्ट चॉइस बनाते हैं। (Img Source: Insta/sonambajwa)
ब्लैक धोती सूट में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी लुक को रॉयल टच देती है। कुर्ती की डीटेलिंग और धोती स्टाइल सलवार इसे मॉडर्न और ट्रेडिशनल का शानदार मेल बनाती है। (Img Source: Insta/sonambajwa)
कश्मीरी स्टाइल ब्लैक लॉन्ग कुर्ती पर हैवी एम्ब्रॉयडरी इसे इवनिंग फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट बनाती है। सिंपल हेयर और न्यूट्रल मेकअप इसके एलिगेंस को और निखारते हैं। (Img Source: Insta/sonambajwa)
काफ्तान स्टाइल वाइट सूट पर फ्लोरल प्रिंट सोनम के लुक को सॉफ्ट और ग्रेसफुल बनाता है। हल्की ज्वेलरी और ओपन हेयर इस लुक को एस्थेटिक टच देते हैं। (Img Source: Insta/sonambajwa)
पेस्टल ग्रीन सूट में गोटा पट्टी वर्क और टेसल डीटेलिंग फेस्टिव वाइब को बढ़ाते हैं। पोल्की झुमके और ट्रेडिशनल जूतियां इस लुक को कंप्लीट करती हैं। (Img Source: Insta/sonambajwa)
ब्लैक कट स्लीव चूड़ीदार सूट पर सिल्वर जरी वर्क मॉडर्न एलिगेंस दिखाता है। यह लुक लोहड़ी की इवनिंग पार्टी के लिए स्टाइलिश और क्लासी ऑप्शन है। (Img Source: Insta/sonambajwa)