सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। अमेरिकी टैरिफ की धमकी और वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का रुझान सेफ एसेट की ओर बढ़ा है। बीते नौ दिनों में चांदी 45,100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है, जबकि सोना भी रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है।

देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ते वैश्विक तनाव का सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ा है। आज लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना दोनों ही 10 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि चांदी भी ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रही है। (Img: Google)
एक दिन की स्थिरता के बाद सोने की कीमतों में तेज उछाल आया है। बीते दो दिनों में 24 कैरेट सोना 2,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 2,260 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,34,210 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। (Img: Google)
देश के प्रमुख महानगरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, पटना, जयपुर और अहमदाबाद में सोने की कीमतें लगभग एक समान बनी हुई हैं। हालांकि, चेन्नई में 18 कैरेट सोने के दाम अन्य शहरों की तुलना में थोड़े ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इससे साफ है कि मांग के साथ-साथ क्षेत्रीय टैक्स और लागत भी कीमतों को प्रभावित कर रही है। (Img: Google)
चांदी की बात करें तो इसमें तेजी और भी ज्यादा चौंकाने वाली है। एक दिन की स्थिरता और एक दिन की गिरावट के बावजूद बीते नौ दिनों में एक किलो चांदी 45,100 रुपये महंगी हो चुकी है। दिल्ली में आज चांदी 3,05,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। मुंबई और कोलकाता में भी यही रेट देखने को मिला, जबकि चेन्नई में चांदी सबसे महंगी रही, जहां इसका भाव 3,18,100 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। (Img: Google)
सोने-चांदी की कीमतों में इस उछाल की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच बढ़ता व्यापारिक तनाव है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे को लेकर कई यूरोपीय देशों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 फरवरी 2026 से लागू हो सकता है। इसके साथ ही, जून तक समझौता न होने पर 25% तक अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी ने बाजार की चिंता और बढ़ा दी है। (Img: Google)
भू-राजनीतिक तनाव और ट्रेड वॉर की आशंका के चलते निवेशक जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाकर सोने और चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ मजबूती बने रहने की संभावना जताई जा रही है। (Img: Google)