अक्षय खन्ना के 5 धमाकेदार फैशन मोमेंट्स, जिन्होंने ‘धुरंधर’ की सफलता में चार चांद लगाए

अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में अपनी हैवानियत भरी परफॉर्मेंस से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे क्यों बॉलीवुड के सबसे मजबूत, सबसे प्रभावशाली और सबसे अंडररेटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं। फिल्म में उनका नेगेटिव किरदार इतना प्रभावी रहा कि उसने मुख्य अभिनेता की चमक तक फीकी कर दी। ऐसे में जानते हैं उनके 5 यादगार फैशन मोमेंट्स।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 11 December 2025, 1:20 PM IST
1 / 5 अक्षय का सिग्नेचर फॉर्मल लुक स्लिम फिट ब्लैक सूट, क्लीन शेव फेस और सटल स्टाइलिंग हमेशा से ही रेड कार्पेट पर चर्चा में रहा है। वे ग्लैमर को ओवरडू नहीं करते, बल्कि मिनिमलिज्म से अपनी शख्सियत को निखारते हैं। (Img- Internet)
2 / 5
3 / 5
4 / 5
5 / 5

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 11 December 2025, 1:20 PM IST