Site icon Hindi Dynamite News

MP News: रायसेन में भयानक सड़क हादसा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MP News: रायसेन में भयानक सड़क हादसा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सड़क दुर्घटना भोपाल-जबलपुर रोड पर बंदर वाली पुलिया के पास सुबह तड़के 4 बजे घटित हुआ जब पूरा परिवार कार में बिहार से इंदौर जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक परिवार बिहार में शादी करके इंदौर लौट ही रहा था, तभी रास्ते में एक भयानक सड़क दुर्घटना शिकार हो गया।

क्या है पूरा मामला?

जीप में संभवत: 9 लोग सवार थे, भोपाल-जबलपुर रोड पर ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके चलते वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और जीप पुलिया से टकराकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

दुल्हा-दुल्हन हुए जख्मी

दुर्घटना के दौरान कार में दुल्हा-दुल्हन भी सवार थे। लेकिन गनीमत रही वो सिर्फ जख्मी हुए है। पुलिस द्वारा उन्हें नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है

मृतकों की पहचान चंदा देवी, मोहनलाल कुमार, नरेंद्र कुमार, सरिता देवी, तस्वीर कुमार, सुनील कुमार के रूप में हुई है।

इस हादसे में घायलों की पहचान दीपक चोपड़ा, जो कि दुल्हा है, रवि खेलवाल, और संगीता,जो कि दुल्हन है  हुई है । पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर रहें है। साथ ही सभी पीड़ितों को प्राथमिक इलाज के लिए रासलेन जिला अस्पताल में भ्रर्ती करा दिया गया है। यह घटना तब हुआ जब पूरा परिवार शादी समारोह से वापस लौट रहा
था।

पुलिस ने घटना का जायजा लेकर सख्त कार्रवाई की

पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिया गया। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहंचे। इसके उपरांत घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृत व्यक्तियों की पहचान करने के साथ- साथ घटना की विस्तृत जांच शुरु कर दी।

Exit mobile version