Site icon Hindi Dynamite News

India Air Strike : राजस्थान बॉर्डर से 100 किमी दूरी पर हुई एयरस्ट्राइक, बाड़मेर में लोगों ने मनाया जश्न

बाड़मेर में स्थानीय लोगों ने इस एयरस्ट्राइक का स्वागत जश्न के साथ किया। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे भी लगाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
India Air Strike : राजस्थान बॉर्डर से 100 किमी दूरी पर हुई एयरस्ट्राइक, बाड़मेर में लोगों ने मनाया जश्न

बाड़मेर: भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की है। यह एयरस्ट्राइक राजस्थान बॉर्डर से महज 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के भीतर की गई है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार, इन ठिकानों में सक्रिय कई प्रशिक्षित आतंकी मारे गए हैं और आतंकियों की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बनाए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बाड़मेर के स्थानीय नागरिकों ने कहा कि भारत की सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है – “जीरो टॉलरेंस”। गांवों में लोगों ने भी मोमबत्तियाँ जलाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनकी बहादुरी को सलाम किया।

भारत-पाक बॉर्डर पर अलर्ट जारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। जिसके बाद राजस्थान के भारत-पाक बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने एयरस्ट्राइक के बाद एक्स पर लिखकर खुशी जाहिर की। साथ ही प्रदेशभर में खुशी का माहौल बना हुआ है।

आतंकी ठिकानों पर मची हलचल

यह हमला देर रात किया गया, जब अधिकतर आतंकी ठिकानों पर हलचल कम होती है। भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन को पूरी गोपनीयता और सटीकता के साथ अंजाम दिया। कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि पाकिस्तानी रडार और रक्षा तंत्र को इसका पता तक नहीं चला। इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सेना की तैनाती और निगरानी बढ़ा दी गई है।

लोगों ने किया एयरस्ट्राइक का स्वागत

इस बड़ी सफलता की खबर जैसे ही राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पहुंची, वैसे ही वहां लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। खासकर बाड़मेर में स्थानीय लोगों ने इस एयरस्ट्राइक का स्वागत जश्न के साथ किया। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। कई स्थानों पर मिठाइयाँ बांटी गईं और देश की सेनाओं को सलाम किया गया।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

राजस्थान पुलिस और प्रशासन ने भी बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। सेना की मूवमेंट तेज कर दी गई है और आसमान में निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

 

Exit mobile version