Site icon Hindi Dynamite News

Jodhpur Airport : पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, जोधपुर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें स्थगित

राजस्थान में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Jodhpur Airport : पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, जोधपुर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें स्थगित

जोधपुर: भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयरस्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खासकर सीमा से सटे राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जोधपुर एयरपोर्ट को एहतियातन आज दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन से संपर्क में रहें। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जैसे सीमावर्ती इलाकों में सेना की गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं।

एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती

जोधपुर एयरपोर्ट, जो कि सिविल और मिलिट्री दोनों ऑपरेशनों के लिए इस्तेमाल होता है, इसलिए विशेष सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को जानकारी दी है कि दोपहर 12 बजे के बाद स्थिति की समीक्षा के बाद ही उड़ानों की अनुमति दी जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृह विभाग ने भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

इससे पहले के एयरस्ट्राइक

गौरतलब है कि इससे पहले भी जब भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी, तब भी राजस्थान के कई हिस्सों में हाई अलर्ट घोषित किया गया था। ऐसे में एक बार फिर से सुरक्षा बल पूरी तरह चौकन्ने हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Exit mobile version