Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-NCR में मॉनसून की आंखमिचौली जारी, जानें क्या है आपके शहर में मौसम का हाल

दिल्ली-NCR में मॉनसून अब तक पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Weather Update: दिल्ली-NCR में मॉनसून की आंखमिचौली जारी, जानें क्या है आपके शहर में मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली-NCR में मॉनसून अभी तक आंखमिचौली खेल रहा है। एक दिन तेज बारिश होती है, तो अगले दिन आसमान बिल्कुल साफ। इस बदलते हुए मौसम के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार, 26 जून से 1 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि अभी तक दिल्लीवासी मॉनसून की ठंडी बूंदों के लिए तरस रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। इससे मौसम में कुछ ठंडक जरूर आ सकती है, लेकिन भारी बारिश की प्रतीक्षा अब भी जारी है।

दिल्ली मौसम (सोर्स-इंटरनेट)

दिल्ली का तापमान अगले 6 दिन

गुरुवार: अधिकतम 40.5°C, न्यूनतम 32.2°C

शुक्रवार: 40.7°C

शनिवार: 37.6°C

रविवार: 30.2°C

सोमवार: 35.8°C

मंगलवार: 35.4°C

इन तापमानों से यह साफ है कि रविवार को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन उसके पहले गर्मी का असर बना रहेगा।

वायु गुणवत्ता और नमी

दिल्ली की हवा में हल्की नमी दर्ज की गई है और हवाओं की गति सामान्य से धीमी है। वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर बनी हुई है। लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह और शाम के समय मौसम की ताज़ा जानकारी के लिए भरोसेमंद स्रोतों से अपडेट लेते रहें।

जम्मू-कश्मीर में मौसम का कहर

उधर, जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू डिवीजन में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है, जिससे बाढ़ और बादल फटने का खतरा बना हुआ है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

पिछले 24 घंटे की बारिश

कटरा (रीासी): 109 मिमी

बनिहाल और बटोट (रामबन): 12-12 मिमी

जम्मू: 4 मिमी

काज़ीकुंड: 3 मिमी

कश्मीर: हल्की बारिश

बाढ़ की संभावना को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने पीडब्ल्यूडी को तैयार रहने के आदेश दिए हैं और नदियों के किनारे सायरन से लोगों को सतर्क करने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version