Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: उत्तर भारत में अगले छह दिन तक हल्की बारिश के आसार, दिल्ली में बनी रहेगी उमस

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी और हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानें पूरे उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Weather Update: उत्तर भारत में अगले छह दिन तक हल्की बारिश के आसार, दिल्ली में बनी रहेगी उमस

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के राज्यों में मानसून का असर बना हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी। हल्के बादल और रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

उमस भरी गर्मी

बुधवार को राजधानी में बादलों की लुकाछिपी के बीच धूप भी खिली, जिससे दिन में उमस भरी गर्मी का अनुभव हुआ। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 60 से 85 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश में मानसून का मिजाज

उधर, उत्तर प्रदेश में मानसून का मिजाज पूरी तरह सक्रिय है। राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 7 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली जैसे जिले शामिल हैं। हालांकि, रक्षाबंधन (9 अगस्त) के दिन भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, जिससे त्योहार के दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

हरियाणा में भी मानसून ने पकड़ी रफ्तार

हरियाणा में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है, जिनमें अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिले शामिल हैं। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि सिरसा, हिसार, फतेहाबाद और भिवानी जैसे जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इस बार राज्य में औसतन 19 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है।

Exit mobile version