Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार और पहाड़ी राज्यों में मौसम का कहर

अगस्त 2025 की शुरुआत से ही उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तर भारत में अगस्त की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है। लगातार हो रही बारिश ने कई राज्यों में जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कई राज्यों में बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार और पहाड़ी राज्यों में मौसम का कहर

New Delhi: अगस्त 2025 की शुरुआत से ही उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कहीं मौसम सुहावना बना हुआ है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने 17 अगस्त 2025 को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है।

दिल्ली और NCR का मौसम

राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में 17 से 18 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बादल छाए रहने की वजह से मौसम सुहावना बना रहेगा और बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है।

उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल

उत्तर प्रदेश में 17 से 19 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है। दिन में हल्की बारिश और शाम को उमस भरी गर्मी के कारण लोग थोड़ी परेशानी महसूस कर सकते हैं। वहीं बिहार में 17 अगस्त को मौसम विभाग ने 9 जिलों भागलपुर, हाजीपुर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, शिवहर और चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ क्षेत्रों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

पर्वतीय राज्यों में आफत

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड के नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों में तेज बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू और मनाली जैसे क्षेत्रों में भारी वर्षा के चलते भूस्खलन और सड़कों पर मलबा गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।

जम्मू-कश्मीर में नुकसान

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और जनहानि की भी खबरें आ रही हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Exit mobile version