Site icon Hindi Dynamite News

आज राजकीय सम्मान के साथ होगा विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई दिग्गज नेता

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
आज राजकीय सम्मान के साथ होगा विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई दिग्गज नेता

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर आज परिजनों को सौंप दिया गया। हाल ही में हुए विमान हादसे में उनका निधन हो गया था। यह हादसा चार दिन पहले हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। राज्यभर में शोक की लहर है और हजारों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जुट रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अब तक हादसे में मिले 250 शवों के डीएनए नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 97 शवों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 47 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इसी प्रक्रिया के तहत विजय रूपाणी का भी शव उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की मौजूदगी में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से परिजनों को सौंपा गया।

आज होगा अंतिम संस्कार

पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया और पूरे सम्मान के साथ अंतिम यात्रा के लिए रवाना किया गया। आज दोपहर उनका शव अहमदाबाद से एयर एंबुलेंस के जरिए राजकोट भेजा गया, जहां आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी, पुत्र ऋषभ और पुत्री राधिका मौजूद रहे।

निकाली जाएगी शव यात्रा

राजकोट में दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक एयरपोर्ट से ग्रीनलैंड चौक तक शव यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद ग्रीनलैंड चौक से रूपाणी के राजकोट आवास तक शव को ले जाया जाएगा। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार के लिए राजकोट के श्री दयाशंकर प्रगटेश्वर महादेव मंदिर में रखा जाएगा।

अंतिम दर्शन की व्यवस्था

शाम 4 से 5 बजे तक आम जनता के लिए अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है। शाम 5 बजे राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

सम्मानपूर्वक विदाई की तैयारी

इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी, राजनेता और आमजन श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। गुजरात में रूपाणी के निधन से शोक की लहर है। राज्यभर में उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई देने की तैयारियां की गई हैं। अंतिम यात्रा को पूरी गरिमा के साथ संपन्न किया जाएगा।

Exit mobile version