Sunetra Pawar Oath: सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा सांसद पद से दिया इस्तीफा

सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले अपने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। शाम पांच बजे वह डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ लेंगी। 

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 January 2026, 3:26 PM IST

New Delhi: सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले अपने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। वह आज शाम पांच बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी। उनके इस्तीफे के साथ ही यह साफ हो गया है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्य की कार्यकारी राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

इसी क्रम में आयोजित एनसीपी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल ने विधायक दल के नेता पद के लिए सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने समर्थन दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह फैसला संगठन को मजबूती देने और सरकार में स्थिरता बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

DN Exclusive: अजित पवार के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में अगला चेहरा कौन? इस नाम को लेकर चर्चा तेज

सुनेत्रा पवार के नेतृत्व में एनसीपी सरकार में अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाने की तैयारी में है, वहीं उनके उपमुख्यमंत्री बनने से राज्य की राजनीति में नए समीकरण भी उभरते नजर आ रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 January 2026, 3:26 PM IST