Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप, दिल्ली-NCR में राहत के आसार, जानें अपने जिले का हाल

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में 14 जून से तापमान में कमी की उम्मीद जताई है। आज के मौसम की अपडेट के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप, दिल्ली-NCR में राहत के आसार, जानें अपने जिले का हाल

नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में है, जिससे लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह की आर्द्रता 67 प्रतिशत रही, जिसने गर्मी की तपिश को और असहनीय बना दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है। वहीं हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली-NCR को लेकर मौसम विभाग ने 14 जून से तापमान में कमी की उम्मीद जताई है। ऐसे में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक गिर सकता है। बताया जा रहा है कि 15 से 18 जून के बीच मौसम में नरमी देखने को मिल सकती है, जिसमें आंशिक बादल और हल्की बारिश की देखने को मिल सकती है।

यूपी के इन शहरों का हुआ बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। झांसी, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और सुल्तानपुर जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। गाजियाबाद और नोएडा सहित गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और झांसी में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में यलो अलर्ट लागू किया गया है।

जम्मू में भी गर्मी का कहर

जम्मू क्षेत्र में भी गर्मी का कहर जारी है। जहां सांबा, जम्मू, कठुआ, रामबन, उधमपुर और रियासी जैसे छह तटों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। कठुआ में तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया। हरियाणा के कोलंबिया में भी तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंच गया।

दक्षिण भारत में मानसून ने पकड़ी रफ्तार

दूसरी ओर, दक्षिण भारत में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, दो सप्ताह की सुस्ती के बाद मानसून फिर सक्रिय हो गया है। कर्नाटक में कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है और 17 जून तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं केरल में 14 से 16 जून तक भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस भीषण गर्मी में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। उत्तर भारत में गर्मी का यह दौर अभी कुछ दिन और परेशान कर सकता है।

Exit mobile version