Site icon Hindi Dynamite News

September 2025 Bank Holidays: सितंबर 2025 में बैंक हॉलिडे की लंबी लिस्ट जारी, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

सितंबर 2025 में विभिन्न राज्यों में त्योहारों और क्षेत्रीय अवसरों के चलते कई दिन बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले निपटा लें और छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
September 2025 Bank Holidays: सितंबर 2025 में बैंक हॉलिडे की लंबी लिस्ट जारी, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

New Delhi: सितंबर 2025 का महीना कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। यह महीना कई प्रमुख त्योहारों और क्षेत्रीय अवसरों से भरा हुआ है, जिस वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कर्म पूजा, ओणम, ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा, नवरात्र स्थापना, दुर्गा पूजा और महाराजा हरि सिंह की जयंती जैसे अवसर शामिल हैं।

गौरतलब है कि बैंकों की छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होतीं, बल्कि राज्यों और उनके त्योहारों के हिसाब से तय की जाती हैं। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राज्य के अनुसार छुट्टियों की जानकारी लें और बैंकिंग कामकाज पहले से निपटा लें।

सितंबर 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?

बैंकिंग सेवाओं पर असर

लगातार छुट्टियों की वजह से शाखा में जाकर होने वाले नकद लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, पासबुक अपडेट जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि डिजिटल सेवाएं जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सामान्य रूप से चालू रहेंगी।

ग्राहकों के लिए सलाह

Exit mobile version