New Delhi: सितंबर 2025 का महीना कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। यह महीना कई प्रमुख त्योहारों और क्षेत्रीय अवसरों से भरा हुआ है, जिस वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कर्म पूजा, ओणम, ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा, नवरात्र स्थापना, दुर्गा पूजा और महाराजा हरि सिंह की जयंती जैसे अवसर शामिल हैं।
गौरतलब है कि बैंकों की छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होतीं, बल्कि राज्यों और उनके त्योहारों के हिसाब से तय की जाती हैं। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राज्य के अनुसार छुट्टियों की जानकारी लें और बैंकिंग कामकाज पहले से निपटा लें।
सितंबर 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
- 3 सितंबर (बुधवार): झारखंड में कर्म पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 4 सितंबर (गुरुवार): केरल में पहला ओणम मनाया जाएगा।
- 5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद और तिरुवोनम के मौके पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, हैदराबाद, विजयवाड़ा, मणिपुर और केरल समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 6 सितंबर (शनिवार): सिक्किम और छत्तीसगढ़ में ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा के अवसर पर छुट्टी।
- 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार।
- 22 सितंबर (सोमवार): राजस्थान में नवरात्र स्थापना पर बैंक बंद।
- 23 सितंबर (शनिवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह की जयंती।
- 29 सितंबर (सोमवार): त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।
- 30 सितंबर (मंगलवार): बिहार, झारखंड, ओडिशा, मणिपुर, असम, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा।
बैंकिंग सेवाओं पर असर
लगातार छुट्टियों की वजह से शाखा में जाकर होने वाले नकद लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, पासबुक अपडेट जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि डिजिटल सेवाएं जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सामान्य रूप से चालू रहेंगी।
ग्राहकों के लिए सलाह
- अगर आपको नकद लेन-देन, ड्राफ्ट बनवाना, चेक जमा करना या पासबुक अपडेट करवाना है, तो बैंक की छुट्टियों से पहले ही यह काम निपटा लें।
- ग्रामीण और छोटे कस्बों के ग्राहक, जहां डिजिटल सुविधाएं सीमित हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
- बड़े शहरों में रहने वाले ग्राहक ज्यादातर काम मोबाइल और नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।