Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तानी जासूस के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने नियुक्त किया अपना वकील, कोर्ट में दाखिल हुआ वकालतनामा, जानें पूरा मामला

गिरफ्तारी के बाद पहली बार ज्योति मल्होत्रा के पिता उनसे मिलने हिसार की सेंट्रल जेल पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
पाकिस्तानी जासूस के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने नियुक्त किया अपना वकील, कोर्ट में दाखिल हुआ वकालतनामा, जानें पूरा मामला

हिसार: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा ने अपनी कानूनी लड़ाई के लिए वकील नियुक्त कर लिया है। गुरुवार को उनके वकील मुकेश कुमार ने अदालत में वकालतनामा दाखिल कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया है, जब कुछ दिनों पहले ही ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने आर्थिक तंगी के चलते किसी वकील को नियुक्त कर पाने में असमर्थता जताई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पहली बार ज्योति मल्होत्रा के पिता उनसे मिलने हिसार की सेंट्रल जेल पहुंचे। जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने अपनी बेटी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच भावुक बातचीत हुई। जहां पिता ने ज्योति की हालत और उसके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी ली।

वकील मुकेश कुमार का बयान

केस की जिम्मेदारी लेने के बाद अधिवक्ता मुकेश कुमार ने बताया, “ज्योति मल्होत्रा ने कल मुझे अपना वकील नियुक्त किया है और मैंने आज अदालत में उनका वकालतनामा दाखिल कर दिया है। अब मैं केस से जुड़े सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों की जानकारी लूंगा। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो सकती है।

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा सामान

ज्योति के बैंक खातों, वित्तीय लेन-देन और संपर्क सूत्रों की गहन जांच की जा रही है। शक है कि उसने विदेशी स्रोतों से पैसे प्राप्त किए हैं या किसी प्रकार की आर्थिक मदद की है। पुलिस ने अब तक उनके तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं। जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

ज्योति ने संवेदनशील जानकारियां कोडवर्ड्स के जरिए भेजी

इन उपकरणों से अब तक मिले 12 टेराबाइट डेटा में व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर हुई बातचीत की जांच की जा रही है। ज्योति ने संवेदनशील जानकारियां कोडवर्ड्स के जरिए भेजीं। जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भ्रमित किया जा सके।

14 दिन की पुलिस हिरासत में है आरोपी

ज्योति मल्होत्रा फिलहाल 14 दिन की पुलिस हिरासत में है। इस दौरान पुलिस उसकी गतिविधियों, संपर्कों और डिजिटल संवाद की जांच कर रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि मामला आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इसलिए हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version