JK News: डोडा में तनाव बरकरार; तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इंटरनेट बंद

डोडा और आसपास के इलाकों में वीरवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही। हालांकि कर्फ्यू लागू होने व चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की वजह से प्रदर्शनों का सिलसिला थमा हुआ है परंतु लोगों में बना आक्रोश अभी कायम है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 September 2025, 3:41 PM IST

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा और आसपास के इलाकों में वीरवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही। हालांकि कर्फ्यू लागू होने व चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की वजह से प्रदर्शनों का सिलसिला थमा हुआ है परंतु लोगों में बना आक्रोश अभी कायम है।

सोमवार को आप विधायक मेहराज मलिक को गिरफ्तारी करने के बाद से ही डोडा व भद्रवाह में प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार व बुधवार को प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पबाजी के बाद पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रशासनिक मनमानी को लेकर तनाव के बीच डोडा शहर, भद्रवाह, गंडोह और ठाठरी के आसपास सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों के पास कंटीली तारें बिछाई गई हैं।

पुलिस की गाड़ियों ने इलाके में गश्त की और निवासियों से घरों के अंदर रहने की अपील की।

अधिकारियों ने बताया कि आप विधायक मलिक जिन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में डोडा सीट 4,500 से ज़्यादा वोटों से जीती थी, को सोमवार को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उन्हें कठुआ जिला जेल में रखा गया है।

Location : 
  • Jammu and Kashmir

Published : 
  • 11 September 2025, 3:41 PM IST