New Delhi: भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है और हर दिन करीब 2.5 करोड़ लोग इसके जरिए सफर करते हैं। लोग काम, पढ़ाई, घूमने या घर जाने के लिए रेल का इस्तेमाल करते हैं। अब ज्यादातर यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ही टिकट बुक करते हैं, क्योंकि यह तरीका सरल और समय बचाने वाला है।
लेकिन समस्या तब आती है जब टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है या बुकिंग के दौरान कंफर्म सीट नहीं मिलती। त्योहारों और पीक सीजन में यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। यहां तक कि तेज इंटरनेट के बावजूद भी कई यात्री टिकट बुक नहीं कर पाते।
पहले तैयार कर लें मास्टर लिस्ट
टिकट बुक करते समय सबसे ज्यादा समय यात्री अपनी डिटेल भरने में गंवाते हैं जैसे नाम, उम्र, जेंडर, आईडी नंबर और बर्थ प्रेफरेंस। कई बार इसी थोड़े समय में सीट किसी और के हाथ लग जाती है। इस समस्या से बचने के लिए मास्टर लिस्ट तैयार करना सबसे कारगर तरीका है।
IRCTC के My Profile सेक्शन में जाकर आप Master List बना सकते हैं। इसमें आप परिवार, दोस्तों या जिनके लिए अक्सर टिकट बुक करते हैं उनकी पूरी जानकारी सेव कर सकते हैं। एक बार मास्टर लिस्ट तैयार हो जाने के बाद टिकट बुक करते समय सिर्फ नाम चुनना होता है। इससे न सिर्फ समय बचता है बल्कि बुकिंग की स्पीड भी बढ़ जाती है। कई बार कुछ सेकंड की देरी कंफर्म टिकट मिलने का अंतर तय करती है।
त्योहारों के सीजन में IRCTC वेबसाइट ने दिवाली-छठ से पहले दिया झटका, टिकट बुकिंग में आई दिक्कतें
पेमेंट डिटेल्स पहले ही सेव करें
टिकट बुकिंग का सबसे अहम हिस्सा होता है पेमेंट। कई बार यात्री सारी डिटेल भरने के बाद पेमेंट गेटवे पर अटक जाते हैं ओटीपी देर से आने, बैंक सर्वर डाउन या बार-बार डिटेल डालने की वजह से टिकट हाथ से निकल जाता है।
इस समस्या से बचने के लिए IRCTC ने Manage Payment Options का फीचर दिया है। इसमें आप अपने भरोसेमंद पेमेंट मोड जैसे UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड पहले से सेव कर सकते हैं। बुकिंग के समय बस सेव्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और पेमेंट तुरंत हो जाता है।
Tech News: TP-Link ने Wi-Fi 8 की सफल टेस्टिंग की घोषणा, क्या बदलेगा इंटरनेट अनुभव?
अन्य सुझाव
- टिकट बुकिंग के लिए संडे या पीक समय से पहले लॉगिन कर लें।
- अगर वेटिंग लिस्ट में टिकट जाता है, तो ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट खुलने से पहले रिजर्वेशन की स्थिति को चेक करें।
- परिवार और दोस्तों के लिए अलग-अलग बुकिंग करने की बजाय एक साथ बुकिंग करने की कोशिश करें।
- इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर यात्री कंफर्म टिकट पाने की अपनी संभावना बढ़ा सकते हैं और समय पर अपने सफर की योजना सुनिश्चित कर सकते हैं।

