Site icon Hindi Dynamite News

India-Pakistan Ceasefire: थम गया युद्ध! ट्रंप ने किया दावा, भारत पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: Sona Saini
Published:
India-Pakistan Ceasefire: थम गया युद्ध! ट्रंप ने किया दावा, भारत पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए तैयार

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए अमेरिका ने बड़ा दावा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्विषराम पर सहमत हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत और पाकिस्तान ने इस समझौते की पुष्टि भी की है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि रात में अमेरिका की मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं! इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!”

अमेरिकी विदेश मंत्री ने की पुष्टि

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने लिखा, पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल संघर्षविराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की सराहना करते हैं।

असीम मुनीर और शहबाज शरीफ से की थी बात

पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बात करने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से भी बात की थी। रुबियो ने शहबाज शरीफ से भी बात की थी। इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को जितनी जल्दी हो सके कम होते देखना चाहते हैं।

पाकिस्तान ने की समझौते की पुष्टि

पाकिस्तानी उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!”

 

Exit mobile version