Goa Fire: गोवा नाइट क्लब फायर की असली वजह सामने आई, गार्ड ने बताई हादसे की पूरी कहानी

गोवा के अरपोरा गांव में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। गैस सिलेंडर धमाके को हादसे की वजह बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने फायर सेफ्टी जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 December 2025, 10:25 AM IST

Goa: गोवा के उत्तर जिले के अरपोरा गांव में शनिवार और रविवार (6–7 दिसंबर 2025) की दरम्यानी रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां स्थित मशहूर नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 25 लोगों की जान चली गई। मृतकों में तीन महिलाएं और कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल बताए जा रहे हैं। यह नाइट क्लब राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित था और पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय माना जाता था।

हादसे के समय क्लब में भीड़ बढ़ने वाली थी, क्योंकि उस रात डीजे और डांसरों का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी बीच अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते पूरा परिसर धुएं और लपटों से भर गया।

सुरक्षा गार्ड का बयान

क्लब के सुरक्षा गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी ड्यूटी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक की थी। उनके अनुसार, आग रात करीब 11 से 12 बजे के बीच लगी। उस वक्त वह गेट पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उन्हें क्लब के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे राहत कार्य में भी परेशानी आई।

हादसे की वजह

गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह किचन में रखे गैस सिलेंडर का फटना सामने आई है। रात करीब साढ़े बारह बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि आग इतनी तेजी से फैली थी कि अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का पर्याप्त समय नहीं मिल सका।

दम घुटने से ज़्यादातर मौतें, कुछ जले भी

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि तीन लोगों की सीधे जलने से मौत हुई, जबकि अधिकतर लोगों ने जहरीले धुएं में दम घुटने से जान गंवाई। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर मृतक क्लब की रसोई में काम करने वाले कर्मचारी थे, जो आग लगते वक्त अंदर ही फंसे रह गए।

Goa के Arpora Night Club में बड़ा हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, अब तक 23 लोगों की मौत

फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी पर सख्ती के संकेत

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि क्लब प्रबंधन ने फायर सेफ्टी नियमों का ठीक से पालन नहीं किया था। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पर्यटन सीजन के बीच हुई इस घटना को उन्होंने बेहद गंभीर लापरवाही करार दिया।

रातभर चला राहत और बचाव अभियान

स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पूरी रात राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। सभी शवों को बम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) भेजा गया है, जहां उनकी पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। आग पर काबू पाने में राहतकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

गोवा के नाइटक्लब में आग की घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि का किया ऐलान; पढ़ें पूरी खबर

अब सभी नाइट क्लबों में होगी फायर सेफ्टी जांच

इस हादसे के बाद गोवा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के सभी नाइट क्लब, बार और मनोरंजन स्थलों की फायर सेफ्टी जांच अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। कलंगुटे पंचायत सोमवार से सभी क्लबों को नोटिस जारी करेगी। जिन प्रतिष्ठानों के पास वैध फायर सेफ्टी परमिट नहीं मिलेगा, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।

Location : 
  • Goa

Published : 
  • 7 December 2025, 10:25 AM IST