केरल के दिग्गज रियल एस्टेट कारोबारी और कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की बेंगलुरु में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, मामला आयकर छापेमारी से जुड़ सकता है।

सीजे रॉय (File Photo)
कॉरपोरेट दुनिया की चमक-दमक के पीछे छिपा दबाव एक बार फिर सामने आ गया है। बेंगलुरु से आई इस खबर ने पूरे कारोबारी जगत को झकझोर कर रख दिया है। केरल के जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी और कॉन्फिडेंट ग्रुप के संस्थापक सीजे रॉय की संदिग्ध हालात में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शुरुआती जानकारी में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजहें जांच के घेरे में हैं।
बेंगलुरु ऑफिस में चली गोली
गुरुवार को सीजे रॉय बेंगलुरु स्थित अपने कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आई। ऑफिस स्टाफ जब अंदर पहुंचा तो रॉय को खून से लथपथ हालत में पाया गया। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
आयकर छापेमारी से जुड़ रहा मामला
पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या आयकर विभाग की हालिया छापेमारी के तनाव से जुड़ी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति के कथित मामले को लेकर बीते दो-तीन दिनों से कॉन्फिडेंट ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक बार छापेमारी हो चुकी थी।
पुलिस कमिश्नर का बयान
घटना की पुष्टि करते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर सीमंथ कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सेल्फ-शूटिंग का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौके से हथियार बरामद कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सामने आएगा।
परिवार विदेश में, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, सीजे रॉय के परिवार के सदस्य फिलहाल भारत से बाहर हैं और उनके आज लौटने की संभावना है। परिवार के आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस उनसे लगातार संपर्क में बनी हुई है।
कारोबारी जगत में शोक
सीजे रॉय केरल के प्रमुख रियल एस्टेट उद्यमियों में गिने जाते थे। उनका कॉन्फिडेंट ग्रुप रियल एस्टेट के साथ-साथ शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय रहा है। उनकी अचानक मौत से न सिर्फ केरल, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कारोबारी जगत में शोक की लहर है। आयकर छापेमारी और इस घटना के बीच के संबंध को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिन पर से पर्दा जांच पूरी होने के बाद ही उठ पाएगा।