Site icon Hindi Dynamite News

CBSE Result 2025: सीबीएसई 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, 91.64 प्रतिशत छात्रा और 85.70 प्रतिशत छात्र पास

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। जिसमें 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Growthreiki
Updated:
CBSE Result 2025: सीबीएसई 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी,  91.64 प्रतिशत छात्रा और 85.70 प्रतिशत छात्र पास

नई दिल्ली: देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से पढ़ाई करने वाले लाखों छात्र और छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है. 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  सीबीएसई का 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी हो गये हैं। 12वीं में 85.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 91.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। 12वीं में एक बार लड़कियों ने बाजी मारी है।

इस वर्ष परीक्षा के लिए इतने छात्रों ने कराया था पंजीकरण

जानकारी के मुताबिक,  इस वर्ष परीक्षा के लिए 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। परिणामस्वरूप, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा, जो कि पिछले वर्ष के 87.98% की तुलना में 0.41% अधिक है।

इस वर्ष सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में कुल 88.39% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% था, जिससे लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।

लड़कियों का पासिंग पर्सेंट लड़कों की अपेक्षा ज्यादा

पिछले कुछ सालों से सीबीएसई समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में लड़कियों का पासिंग पर्सेंट लड़कों की अपेक्षा ज्यादा और अच्छा रहा है। पिछले साल 2024 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजों में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 94.75% था, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 92.71% था। इसी तरह कक्षा 12 में भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। यहां लड़कियों की पास दर 91.52% रही, जबकि 85.12 प्रतिशत लड़के पास हुए। अनुमान के मुताबिक इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा सकता है।

जानिए किस संस्थान का रिजल्ट कैसा रहा?

CBSE 12th Result 2025 Live Updates: किस संस्थान का रिजल्ट कैसा रहा?

  1. जवाहर नवोदय विद्यालय- 99.29 % स्टूडेंट पास
  2. स्वतंत्र स्कूल (प्राइवेट)- 87.94 %
  3. सरकारी स्कूल- 90.48 %
  4. केंद्रीय विद्यालय- 99.05 %
  5. सरकारी सहायता प्राप्त- 91.57 %

यहां चेक करें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जानने के लिये इच्छुक छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.incbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version