कोलकाता में सीबीआई ने बुधवार सुबह अलीपुर न्यू रोड के पास गणेश कोर्ट हाउसिंग की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक कारोबारी के फ्लैट में छापेमारी की। कारोबारी पर बैंकों से ऋण लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

कोलकाता में CBI की बड़ी रेड
Kolkata, West Bengal: कोलकाता में सीबीआई ने बुधवार सुबह अलीपुर न्यू रोड के पास गणेश कोर्ट हाउसिंग की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक कारोबारी के फ्लैट में छापेमारी की। कारोबारी पर बैंकों से ऋण लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई इसी आरोप के आधार पर तलाशी अभियान चला रही है।
सीबीआई ने तलाशी अभियान के मद्देनजर कोलकाता और न्यूटाउन के कई इलाकों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। टीम ने फ्लैट में प्रवेश कर जांच शुरू की और लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य दस्तावेज जब्त किए। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों की जांच के तहत की जा रही है।
Video: एक संदिग्ध की गिरफ्तारी, फतेहपुर में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पश्चिम बंगाल में पहले ही ईडी की रेड हो चुकी है। पिछले गुरुवार को ईडी ने आईपैक कार्यालय और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की थी। इसके बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं। सीबीआई की यह कार्रवाई उस घटनाक्रम से लगभग एक सप्ताह बाद हुई है, लेकिन मामला अलग बैंक धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, शिकायत में बताया गया है कि 2016 में मेसर्स राजेश्वरी आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशकों सुमित कुमार केजरीवाल और आशा केजरीवाल, प्रभाष कुमार मुखर्जी (गारंटर) और कुछ अन्य सरकारी कर्मचारियों तथा अज्ञात निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। इस साजिश के तहत जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके 561.71 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
सूत्रों के अनुसार, यह तलाशी 2023 में रांची में हुए सीबीआई-एसीबी मामले के सिलसिले में की जा रही है। 2016 में कंपनी ने 5.61 करोड़ रुपये का ऋण लिया था, जिसमें धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप हैं।
अब पूरे यूपी में दो हेलमेट जरूरी, जानें बाइक-स्कूटी चालकों पर कितना जुर्माना लगेगा?
सीबीआई अधिकारियों ने फ्लैट में मौजूद लैपटॉप, प्रिंटर और कीबोर्ड जब्त कर आगे की जांच के लिए ले गए। अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान से जुड़े सबूतों की जांच जारी है और आगामी दिनों में मामले में और खुलासे होने की संभावना है।