केंद्र सरकार ने आगामी बजट सत्र से पहले राजनीतिक सहमति बनाने और संसद के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने की दिशा में तैयारी तेज कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक
New Delhi: केंद्र सरकार ने आगामी बजट सत्र से पहले राजनीतिक सहमति बनाने और संसद के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने की दिशा में तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 27 जनवरी को संसद के दोनों सदनों के फ्लोर लीडरों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
सरकार इस सर्वदलीय बैठक में उन प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करेगी, जो बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा के सामने आने वाले हैं। बैठक का उद्देश्य सत्र के दौरान संभावित गतिरोध से बचना और महत्वपूर्ण विधेयकों को लेकर दलों के बीच संवाद स्थापित करना है। माना जा रहा है कि सरकार विपक्ष से सहयोग की अपील करेगी, ताकि बजट सत्र को प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाया जा सके।
US-NATO Tensions: ग्रीनलैंड मुद्दे पर Trump ने बदली चाल, टैरिफ वार से क्यों किया किनारा?
संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर एक ब्रेक के साथ 2 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के पहले चरण की अवधि 28 जनवरी से 13 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इसके बाद सत्र में अवकाश रहेगा और दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। पूरे बजट सत्र के दौरान संसद की कुल 30 बैठकें होने की संभावना है।
बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधन से होगी। राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी एजेंडे से अवगत कराएंगी। इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जो सत्र का अहम हिस्सा मानी जाती है।
वित्त मंत्री 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी। बजट को लेकर विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में खासा उत्साह है। बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहले से घोषित कस्टम ड्यूटी दरों पर जोर दिया है। पिछले बजटों में सरकार ने भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए थे, जिनका असर आने वाले बजट में भी दिखने की उम्मीद है।
कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम
इस साल एक फरवरी को रविवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुले रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमुख शेयर बाजार BSE और NSE बजट पेश होने के दिन सामान्य कारोबार करेंगे। NSE ने निवेशकों को जारी परिपत्र में बताया कि 1 फरवरी को ‘लाइव’ ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। प्री-ओपन मार्केट सुबह 9 बजे से 9.08 बजे तक चलेगा, जबकि सामान्य कारोबार सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा। BSE ने भी 1 फरवरी को ‘विशेष कारोबार दिवस’ घोषित करते हुए बाजार सामान्य समय पर खुले रखने की जानकारी दी है।