आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा: टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में भीषण आग, एक की मौत

आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में भीषण आग लगने से बड़ा रेल हादसा हो गया। बी1 और एम2 कोच जलकर खाक हो गए, एक यात्री की मौत हुई। कई यात्री समय रहते सुरक्षित निकाले गए।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 December 2025, 9:39 AM IST

Amaravati: आंध्र प्रदेश के यलमंचिली इलाके में सोमवार तड़के (29 दिसंबर 2025) एक बड़ा रेल हादसा हो गया। टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के बी1 और एम2 कोच में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दोनों कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।

रात के सन्नाटे में मची अफरा-तफरी

यह घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुई, जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक कोच से धुआं और आग की लपटें उठती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार और भगदड़ के बीच कई यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों के जरिए जान बचाई। मौके पर मौजूद यात्रियों के अनुसार आग तेजी से फैल रही थी, जिससे हालात और ज्यादा डरावने हो गए।

लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा नुकसान

जैसे ही लोको पायलट को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर में दमकल विभाग और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

दिल्ली के शकूरबस्ती में रेल हादसा टला, दो डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

एक कोच से मिला शव

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 12:45 बजे मिली थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बी1 कोच में 82 यात्री और एम2 कोच में 76 यात्री सवार थे। दुर्भाग्यवश, बी1 कोच से एक यात्री का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों का कहना है कि बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जांच में जुटे रेलवे अधिकारी

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे रेस्क्यू व जांच कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों से दोनों जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक आग बेहद भीषण थी और कोचों को बचाया नहीं जा सका।

फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे और पुलिस की संयुक्त टीम यह जांच कर रही है कि आग तकनीकी खराबी की वजह से लगी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। सीसीटीवी फुटेज, यात्रियों के बयान और तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Jamui Train Accident: जमुई में देर रात बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 10 डिब्बे पुल से गिरे; 19 डिब्बे हुए बेपटरी

यात्रियों में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद यात्रियों में डर का माहौल है। लोग रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि लंबी दूरी की ट्रेनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Amaravati

Published : 
  • 29 December 2025, 9:39 AM IST

No related posts found.