अगर आप भी जाना चाहते है Amrit Udyan, तो यहां जानें पूरी डिटेल

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खुलेगा। जानिए घूमने का समय, एंट्री गेट, ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया और शटल बस सेवा की पूरी जानकारी एक ही जगह।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 January 2026, 2:12 PM IST

New Delhi: राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान (Amrit Udyan), जिसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था, 3 फरवरी 2026 से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह उद्यान 31 मार्च 2026 तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। रंग-बिरंगे फूलों, खूबसूरत फव्वारों और खास लैंडस्केप डिजाइन के लिए मशहूर अमृत उद्यान हर साल लाखों लोगों को आकर्षित करता है।

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अमृत उद्यान सप्ताह में छह दिन खुला रहेगा। सोमवार को रखरखाव (मेंटेनेंस) के कारण उद्यान बंद रहेगा। इसके अलावा 4 मार्च 2026 को होली के अवसर पर भी अमृत उद्यान आम जनता के लिए बंद रहेगा।

अमृत उद्यान घूमने का समय

अमृत उद्यान में आम लोग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक घूम सकते हैं।

  • अंतिम प्रवेश: शाम 5:15 बजे
  • सप्ताह में बंद: सोमवार
  • विशेष अवकाश: 4 मार्च (होली)

एंट्री और बुकिंग की जानकारी

अमृत उद्यान में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है। इसके लिए किसी तरह का टिकट शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, विजिट के लिए पहले से बुकिंग कराना जरूरी होगा। ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट: https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/

जो लोग बिना ऑनलाइन बुकिंग के आना चाहते हैं, उनके लिए एंट्री गेट के पास Self-Service Visitors’ Registration Kiosks की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

एंट्री गेट और आने-जाने की व्यवस्था

  • सभी दर्शकों के लिए प्रवेश और निकास Gate No. 35 से होगा। यह गेट राष्ट्रपति भवन परिसर में नॉर्थ एवेन्यू के पास स्थित है।
  • आगंतुकों की सुविधा के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन से Gate No. 35 तक शटल बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
  • शटल बस का समय: सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • अंतराल: हर 30 मिनट में
  • बस की पहचान: “Shuttle Service for Amrit Udyan” बैनर से

क्यों खास है अमृत उद्यान?

अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन का एक प्रमुख आकर्षण है। यहां ट्यूलिप, गुलाब, मौसमी फूलों की क्यारियां, फव्वारे और पारंपरिक व आधुनिक बागवानी का अनोखा मेल देखने को मिलता है। प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। अगर आप फरवरी-मार्च के दौरान दिल्ली में हैं, तो अमृत उद्यान की सैर जरूर प्लान करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 January 2026, 2:12 PM IST