राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने RBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी। जानिए पूरी डेटशीट, परीक्षा केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था और अहम निर्देश।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2026 (Img source: Google)
Rajasthan: राजस्थान के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार, इस साल बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 11 मार्च 2026 को समाप्त होंगी।
RBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में कुल 19 लाख 86 हजार 422 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें
प्रवेशिका के 7,817 छात्र शामिल हैं। परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेशभर में 6,193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा अवधि में कुल 6 अवकाश रहेंगे। इनमें चार रविवार और दो प्रमुख त्योहार होली व धुलंडी के अवकाश शामिल हैं। इससे छात्रों को तैयारी के लिए बीच-बीच में पर्याप्त समय मिलेगा।
RBSE ने इस बार परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि नकल पर पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
जयपुर में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने की।
इस दौरान कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, जिला स्तरीय परीक्षा समितियों का गठन और रेस्मा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
साथ ही निर्देश दिए गए कि इस बार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्दी जारी किया जाए, ताकि 11वीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया समय पर शुरू हो सके।
(व्यावसायिक, वरिष्ठ उपाध्याय और CWSN परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल भी बोर्ड ने जारी किया है।)
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से पूरा टाइम टेबल डाउनलोड करें और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई की रणनीति बनाएं। समय प्रबंधन और नियमित रिवीजन से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।
No related posts found.