Site icon Hindi Dynamite News

ISRO Recruitment: इसरो में साइंटिस्ट बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने वैज्ञानिक/इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
ISRO Recruitment: इसरो में साइंटिस्ट बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस के विषयों में वैज्ञानिक/इंजीनियर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (isro.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 63 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 22 वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए, 33 वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ (मैकेनिकल) के लिए और 08 वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) के लिए हैं।

आवेदन तिथि
पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ने संबंधित विषय (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में बीई/बी.टेक डिग्री न्यूनतम 65% अंकों के साथ प्राप्त की हो। इसके साथ ही इसरो में वैज्ञानिक/इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्य गेट स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है। साथ ही

आयु सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 19 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (isro.gov.in) पर जाएं।
• अब होमपेज पर, वैज्ञानिक/इंजीनियर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
• फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में फॉर्म जमा कर दें।
• अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

 

 

 

Exit mobile version