Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका: ग्रुप-C के पदों पर निकली भर्ती, ITI से लेकर 12वीं पास तक के लिए मौका

भारतीय सेना में ग्रुप-C के तहत विभिन्न पदों पर 194 भर्तियां निकली हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक ऑफलाइन चलेगी। चयन लिखित व ट्रेड टेस्ट के माध्यम से होगा। पात्रता पदानुसार तय की गई है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका: ग्रुप-C के पदों पर निकली भर्ती, ITI से लेकर 12वीं पास तक के लिए मौका

New Delhi: जो युवा भारतीय सेना में सेवा का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय की ओर से ग्रुप-C के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), फायरमैन, वेल्डर, कुक, स्टोरकीपर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन सहित कुल 194 पदों को भरा जाएगा।

ऑफलाइन मोड में होगा आवेदन

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 24 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपने आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।

दिल्ली पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका: हेड कॉन्स्टेबल भर्ती शुरू, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

पदानुसार योग्यता और आयु सीमा

हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। कुछ प्रमुख पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं:
1. शैक्षणिक योग्यता: 10वीं/ 12वीं/ ITI/ B.Sc. (प्रासंगिक ट्रेड में)
2. आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष
3. आरक्षण: SC/ST/OBC/EWS/Ex-Servicemen उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

सोर्स- इंटरनेट

रिक्त पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 194 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जो विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के अंतर्गत आते हैं। इनमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के कुल 14 पद, फायरमैन के 4 पद, वेहिकल मैकेनिक के 4 पद, फिटर के 3 पद और वेल्डर के 4 पद शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रेड्समैन मेट के लिए 25 पद, वॉशरमैन के 2 पद, कुक के 1 पद, इलेक्ट्रीशियन के कुल 4 पद, टेलिकॉम मैकेनिक के 7 पद और Upholster के 3 पद निर्धारित किए गए हैं।

भर्ती प्रक्रिया में स्टोरकीपर के 7 पद, मशीनिष्ट के 4 पद, टिन एंड कॉपर स्मिथ का 1 पद, तथा इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक का भी 1 पद शामिल है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं तकनीकी दक्षता पदानुसार तय की गई है। इस व्यापक भर्ती के माध्यम से सेना के तकनीकी संसाधनों को और अधिक मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।

इंडियन आर्मी अग्निवीर CEE रिजल्ट 2025 जारी, अगला चरण फिजिकल टेस्ट 8-9 नवंबर को, ऐसे करें परिणाम चेक

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा:
1. लिखित परीक्षा: वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य अंग्रेजी व तकनीकी विषय शामिल होंगे।

2. ट्रेड टेस्ट/ स्किल टेस्ट: लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनके संबंधित ट्रेड के अनुसार स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

3. मेडिकल टेस्ट: फाइनल चयन से पहले उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस परीक्षण अनिवार्य होगा।

Exit mobile version