Site icon Hindi Dynamite News

Nepal Protest LIVE: काठमांडू में बवाल के चलते एयरपोर्ट सील, भारत-नेपाल हवाई सेवाएं ठप, पढ़ें पल-पल की अपडेट

नेपाल में जारी जेन-Z आंदोलन ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया। काठमांडू में प्रदर्शनकारियों का एक समूह राष्ट्रपति के निजी आवास में घुस गया और वहां तोड़फोड़ की। यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट
Post Published By: Sapna Srivastava
Updated:
Nepal Protest LIVE: काठमांडू में बवाल के चलते एयरपोर्ट सील, भारत-नेपाल हवाई सेवाएं ठप, पढ़ें पल-पल की अपडेट

Kathmandu: नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ चल रहे जेन-Z आंदोलन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के निजी आवास में घुस गए और तोड़फोड़ की। उन्होंने परिसर में लगे गमले, लाइट्स और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया, साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और हालात को काबू में किया।

Exit mobile version