Site icon Hindi Dynamite News

Donald Trump: ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच ट्रंप की चेतावनी, परमाणु संकट पर निर्णायक हल की मांग

ईरान-इज़राइल युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Donald Trump: ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच ट्रंप की चेतावनी, परमाणु संकट पर निर्णायक हल की मांग

नई दिल्ली: जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब है। उन्होंने कहा कि वह ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव का स्थायी और निर्णायक अंत चाहते हैं।

ट्रंप ने यह भी कहा कि ईरान को परमाणु हथियारों की ओर बढ़ने से रोकना बहुत जरूरी है और तेहरान को इस मुद्दे पर पूरी तरह झुकना होगा, डाइनामाइट न्यूज संवाददाता की रिपोर्ट।

ट्रंप ने कहा, “हम सिर्फ युद्धविराम से बेहतर चाहते हैं”

मंगलवार, 17 जून, 2025 को ट्रंप ने साफ कर दिया कि वह सिर्फ युद्धविराम से संतुष्ट नहीं हैं, बल्कि उससे आगे एक ठोस और संपूर्ण समाधान चाहते हैं। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि वह सिर्फ युद्धविराम पर काम करने के लिए जी-7 शिखर सम्मेलन से जल्दी लौट आए थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि वे जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वॉशिंगटन लौट आए थे, ताकि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम पर काम कर सकें।

इजराइल-ईरान संघर्ष अपने चरम पर

ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ईरान मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों पर हमला करता है, तो अमेरिका पूरी तरह तैयार है। पिछले पांच दिनों से इजरायल और ईरान के बीच हिंसक संघर्ष चल रहा है।

जिंदल स्टील एंड पावर को कृषि और बुजुर्गों के कल्याण में उत्कृष्टता के लिए दोहरे ग्रीनटेक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

ईरान ने मंगलवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर हवाई हमला किया, साथ ही सैन्य खुफिया एजेंसी AMAN की इमारत को भी निशाना बनाया।

इजराइल का जवाबी हमला

इस हमले के जवाब में इजरायल ने पश्चिमी तेहरान में हवाई हमले किए। इसमें ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई। शादमानी हाल ही में खतम-अल-अनबिया सैन्य मुख्यालय के प्रमुख बने थे और उन्हें सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का बेहद करीबी माना जाता था।

भारत की ब्रह्मोस मिसाइल क्यों चाहिए?

इस पूरी घटना ने मध्य पूर्व में स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया है और दुनिया की निगाहें अब अमेरिका की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। आगे की अपडेट के लिए डाइनामाइट न्यूज़ से जुड़े रहें।

Exit mobile version