चीन की गेमिंग कंपनी Duoyi के संस्थापक जू बो पर अमेरिका में सरोगेसी के जरिए 100 से ज्यादा, 300 बच्चों के पिता होने के दावे सामने आए हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के बाद यह मामला वैश्विक बहस का विषय बन गया है।

गेमिंग अरबपति जू बो को लेकर चौंकाने वाले दावे (Img Source: Google)
Beijing: चीन के एक बड़े गेमिंग कारोबारी को लेकर सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इन दिनों सनसनीखेज चर्चाएं चल रही हैं। ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Duoyi के 48 वर्षीय संस्थापक Xu Bo पर अमेरिका में सरोगेसी के जरिए 100 से ज्यादा बच्चों का पिता बनने के दावे किए जा रहे हैं। यह मामला तब और तूल पकड़ गया, जब प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार The Wall Street Journal ने अपनी एक रिपोर्ट में इन दावों का जिक्र किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, जू बो खुद को “चीन का पहला पिता” बताते रहे हैं और सोशल मीडिया पर कई बार यह कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य बड़ी संख्या में बेटे पैदा करना है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अमेरिका में सरोगेसी एजेंसियों के माध्यम से 100 से अधिक बच्चों का पिता बनने का रास्ता चुना। यही नहीं, उनकी कंपनी से जुड़े कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस तरह के दावे सामने आए हैं।
यह विवाद तब और गंभीर हो गया जब जू बो की पूर्व प्रेमिका तांग जिंग ने आरोप लगाया कि जू असल में 300 से भी ज्यादा बच्चों के पिता हो सकते हैं। तांग जिंग का कहना है कि उन्होंने खुद कई सालों तक 11 बच्चों की देखभाल की है और जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे वास्तविक संख्या से कम भी हो सकते हैं। फिलहाल जू बो और तांग जिंग अपनी दो बेटियों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
साल 2022 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक बड़े घर के अंदर कई छोटे बच्चे बैठे नजर आते हैं। वीडियो में जैसे ही कैमरा घूमता है, बच्चे “पापा” कहते हुए दौड़ते हैं। दावा किया गया कि यह वीडियो जू बो से जुड़ा हुआ है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जू बो अमेरिकी उद्योगपति Elon Musk से प्रेरित हैं। उन्होंने चीनी सोशल मीडिया पर यह तक कहा था कि भविष्य में उनके बच्चे एलन मस्क के बच्चों से शादी करें, ऐसी उनकी इच्छा है। इन बयानों के बाद जू बो को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना और बहस दोनों तेज हो गई हैं।
अदालती दस्तावेजों के अनुसार, साल 2023 में कैलिफोर्निया की एक अदालत में जू बो की उन याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी, जिनमें उन्होंने सरोगेसी से जन्मे और अजन्मे बच्चों के लिए माता-पिता के अधिकार मांगे थे। जू ने अदालत में कहा था कि वह अमेरिका में पैदा हुए 20 से ज्यादा बच्चों, खासकर बेटों का पिता बनना चाहते हैं ताकि वे आगे चलकर उनका कारोबार संभाल सकें। हालांकि, अदालत ने उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया।
बताया जा रहा है कि जू बो के कई बच्चे फिलहाल अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक घर में रहते हैं, जहां उनकी देखभाल नैनी करती हैं। जू बो ने अदालत को यह भी बताया कि काम में व्यस्तता के चलते वह अभी तक बच्चों से मिल नहीं पाए हैं, लेकिन भविष्य में उन्हें चीन लाने की योजना है।
चीन ने 20 अमेरिकी डिफेंस कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट, एंट्री बैन के साथ पैसा भी फ्रीज, जानें बड़ी वजह
Duoyi कंपनी के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि जू बो को लेकर सामने आ रहे कई दावे गलत हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कौन-से दावे तथ्यहीन हैं। फिलहाल यह मामला नैतिकता, कानून और आधुनिक सरोगेसी व्यवस्था को लेकर एक बड़ी वैश्विक बहस का रूप ले चुका है।