War 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर थमी ‘वॉर 2’ की रफ्तार, ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी नहीं बटोर पाई उम्मीदों जैसी कमाई

बॉलीवुड की मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। स्वतंत्रता दिवस पर धमाकेदार शुरुआत के बावजूद फिल्म की कमाई में वीकडेज के दौरान भारी गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं फिल्म ने सातवें दिन कितना कलेक्शन किया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 August 2025, 9:47 AM IST

New Delhi: 2025 की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ ने 14 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी मानी जा रही थी। जहां पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की, वहीं सप्ताह के बाकी दिनों में फिल्म की रफ्तार थमती नजर आई।

पहले हफ्ते में कुल ₹199 करोड़ की कमाई

फिल्म ने पहले दिन ₹52 करोड़, दूसरे दिन ₹57.85 करोड़, तीसरे दिन ₹33.25 करोड़ और चौथे दिन ₹32.65 करोड़ की कमाई की। लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आई। पांचवे दिन यह घटकर ₹8.75 करोड़, छठे दिन ₹9 करोड़ और सातवें दिन महज ₹6.50 करोड़ पर आ गई। इस प्रकार ‘वॉर 2’ ने अपने पहले सात दिनों में कुल ₹199 करोड़ का कलेक्शन किया है।

क्यों नहीं चला ‘वॉर 2’ का जादू?

भले ही फिल्म का स्केल, स्टारकास्ट और एक्शन शानदार था, लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी और निर्देशन कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके। कई दर्शकों और समीक्षकों ने फिल्म के स्क्रीनप्ले और पटकथा को कमजोर बताया।

साथ ही, फिल्म का क्लैश सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ से होना भी ‘वॉर 2’ की कमाई पर भारी पड़ा। दक्षिण भारत में रजनीकांत का स्टारडम और पैन इंडिया में फिल्म को मिल रही तारीफों ने वॉर 2 की लोकप्रियता को काफी नुकसान पहुंचाया।

बावजूद गिरावट, कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम किए

हालांकि ‘वॉर 2’ की परफॉर्मेंस उम्मीद से कमजोर रही, फिर भी फिल्म ने सातवें दिन तक कुछ बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने ‘हाउसफुल 5’ (₹198.41 करोड़), ‘सूर्यवंशी’ (₹195.04 करोड़) और ‘एक था टाइगर’ (₹198 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों में चौथा स्थान हासिल कर लिया है।

स्टारकास्ट और परफॉर्मेंस

फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस निभाए, जबकि कियारा आडवाणी का किरदार सीमित होते हुए भी प्रभावशाली रहा। इसके अलावा, अनिल कपूर, आशुतोष राणा, बॉबी देओल जैसे अनुभवी कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को स्टार वैल्यू तो दी, लेकिन कमजोर कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 August 2025, 9:47 AM IST