Site icon Hindi Dynamite News

TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अंकित भाटिया की एंट्री, निभाएंगे खलनायक का दमदार किरदार

टीवी की दुनिया का सुपरहिट शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" अब नए मोड़ पर पहुंच चुका है। हाल ही में अभिनेता अंकित भाटिया की एंट्री शो में हुई है, जो एक पूरी तरह से निगेटिव किरदार "बिरेन पटेल" निभाते नजर आएंगे।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अंकित भाटिया की एंट्री, निभाएंगे खलनायक का दमदार किरदार

New Delhi: टेलीविजन इंडस्ट्री का आइकॉनिक शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। जहां इस शो ने लोगों की पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया है, वहीं इसमें नए चेहरों की एंट्री कहानी में नया तड़का लगा रही है। इस शो में अब एक नया ट्विस्ट लाने के लिए अभिनेता अंकित भाटिया की नेगेटिव भूमिका में एंट्री हो चुकी है।

अंकित भाटिया की एंट्री

अंकित भाटिया इस शो में “बिरेन पटेल” नाम का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकित ने बताया कि वह इससे पहले भी बालाजी टेलीफिल्म्स के शो “भाग्य लक्ष्मी” में लगभग चार वर्षों तक काम कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शो “प्रचंड अशोक” में भी उन्होंने एक ग्रे-शेड किरदार निभाया था।

अंकित ने किया खुलासा

अंकित ने खुलासा किया कि उन्हें शुरुआत में दो किरदारों के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन बिरेन पटेल की भूमिका के लिए उन्हें फाइनल किया गया। उन्होंने कहा, “जब कास्टिंग शुरू हुई थी, तभी मुझे इस रोल के लिए कॉल आया था। मैंने क्रिएटर्स और कास्टिंग टीम से बातचीत की और फिर ऑडिशन दिया। पहले दो रोल्स के लिए रिजेक्शन मिला, लेकिन इस किरदार के लिए मुझे चुन लिया गया।”

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अंकित ने बताया, “बिरेन पटेल एक अमीर और प्रभावशाली शख्स है जो पूरी तरह से नेगेटिव है। भाग्य लक्ष्मी में मेरा किरदार भले ही नकारात्मक था, लेकिन उसमें इमोशन था। वो किरदार गरीबी से जुड़ा था और उसकी अपनी इंसानियत थी। लेकिन बिरेन पूरी तरह से चालाक, स्वार्थी और सख्त सोच वाला इंसान है।”

शूटिंग के अनुभव को शेयर को किया शेयर

अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ शूटिंग के अनुभव को शेयर करते हुए अंकित ने कहा, “उनके साथ सीन शूट करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। हमने उन्हें बचपन से देखा है और आज भी वो बेहद प्रेरणादायक हैं।”

उन्होंने बताया कि शो के प्रमुख कलाकार अमर उपाध्याय से भी उनकी मुलाकात हुई, जिनसे वह पहले से परिचित थे। अंकित ने एकता कपूर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा नए कलाकारों को मौके दिए हैं और यह उनके लिए गर्व की बात है कि वह एक बार फिर बालाजी टेलीफिल्म्स का हिस्सा बने हैं।

“क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में अंकित भाटिया की यह एंट्री निश्चित ही शो को और अधिक दिलचस्प और रोमांचक बना देगी। अब देखना यह है कि बिरेन पटेल का यह निगेटिव रोल विरानी परिवार की कहानी को कैसे मोड़ देता है।

Exit mobile version