Site icon Hindi Dynamite News

Manoj Bajpayee: ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का टीज़र हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत जानिए क्यों हो रहे वायरल

अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित और पसंदीदा वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Manoj Bajpayee: ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का टीज़र हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत जानिए क्यों हो रहे वायरल

नई दिल्ली: अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह है। इस बार मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज़ में जयदीप अहलावत के विलेन अवतार के रूप में एक नया ट्विस्ट जोड़ा गया है, जिसने अपने पहले ही लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

द फैमिली मैन की कहानी में क्या है

टीज़र में एक बार फिर वही ज़बरदस्त एक्शन, दमदार सस्पेंस और किरदारों के निजी संघर्षों को दिखाया गया है, जिसके लिए ‘द फैमिली मैन’ जाना जाता है। इस बार कहानी में एक बड़ा राजनीतिक मोड़ भी जोड़ा गया है, जिसमें कोविड-19 काल में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर चीन द्वारा किए गए साइबर और जैविक हमले की साजिश शामिल है। यह कहानी न केवल एक जासूसी थ्रिलर है, बल्कि इसमें एक गहरी भावनात्मक परत भी है।

मनोज बाजपेयी फोटो (सोर्स-इंटरनेट)

मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी की भूमिका में लौटे हैं – एक ऐसा किरदार जो राष्ट्रीय सुरक्षा और पारिवारिक जिम्मेदारियों जैसे अपने संवेदनशील काम के बीच लगातार संघर्ष करता रहता है। प्रियामणि भी श्रीकांत की पत्नी के रूप में लौटी हैं और उनकी संतुलित एक्टिंग एक बार फिर दर्शकों को भावुक कर देगी।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ टीजर

टीजर आते ही सोशल मीडिया पर “#FamilyMan3” ट्रेंड करने लगा। एक फैन ने लिखा, “हर सीजन मास्टरपीस होता है। इस बार जयदीप अहलावत ने आग लगा दी। इंतजार नहीं हो रहा!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब मनोज सर ने कहा कि वह रिलेशनशिप काउंसलर हैं, तो प्रियामणि मैम के एक्सप्रेशन अनमोल थे।”

राज और डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज की तुलना एक बार फिर ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसे शो से की जा रही है, लेकिन फैन्स का मानना ​​है कि ‘द फैमिली मैन’ अब उनसे काफी आगे निकल चुका है। टीजर में जयदीप अहलावत का खतरनाक लुक और डायलॉग डिलीवरी पहले से ही चर्चा में है। एक कमेंट में लिखा था, “मिनिमल मैन मत बनो – OMG! रोंगटे खड़े हो गए!”

क्या यह शो पहले दो सीजन की तरह हिट साबित होगा

‘द फैमिली मैन 3’ की कमाल की कास्ट, दमदार कहानी और सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं की सटीक टाइमिंग इस शो को और भी खास बनाती है। अब फैंस सीरीज के पूरे सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह सीजन भी पहले दो सीजन की तरह ही शानदार हिट साबित होगा।

Exit mobile version