हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है।Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ अब OTT पर रिलीज हो चुकी है। जानें कहां देख सकते है ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म।

‘थामा’ OTT पर रिलीज (Img Source: Google)
Mumbai: भारतीय दर्शकों के बीच हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज तेज़ी से बढ़ रहा है। डर और हंसी का यह अनोखा कॉम्बिनेशन बहुत बड़ा हिट साबित हो रहा है। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थमा' दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। अब, सिनेमाघरों में सफल रन के बाद, यह फिल्म एक OTT प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है।
दर्शक बेसब्री से फिल्म की OTT रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे और आखिरकार वह इंतज़ार खत्म हो गया है। सिनेमाघरों में रिलीज़ के लगभग दो महीने बाद, 'थमा' अब एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 16 दिसंबर, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई। दर्शक इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में देख सकते हैं। रिलीज़ होते ही, 'थमा' प्राइम वीडियो पर ट्रेंड करने लगी और फैंस ने पहली ही रात से इसे देखना शुरू कर दिया।
अगर आप इस वीकेंड कोई मनोरंजक फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो 'थमा' एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।
'थमा' ने काफी समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी मज़बूत पकड़ बनाए रखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में लगभग ₹141 करोड़ कमाए, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹211.81 करोड़ तक पहुँच गया। यह फिल्म 2025 की हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है, और हॉरर-कॉमेडी जॉनर में इसकी सफलता ने फिल्म निर्माताओं का आत्मविश्वास और बढ़ाया है।
'थमा' मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स की पिछली फिल्में, 'स्त्री 2' और 'भेड़िया', भी दर्शकों को खूब पसंद आई थीं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। मेकर्स ने पहले ही संकेत दे दिया है कि इस हॉरर यूनिवर्स के लिए कई और फिल्में प्लान की गई हैं।
'थमा' सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं है; इसमें कॉमेडी, सस्पेंस और दमदार परफॉर्मेंस के भी एलिमेंट्स हैं। यही वजह है कि सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद, इसके OTT पर भी हिट होने की उम्मीद है।