Site icon Hindi Dynamite News

आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक जारी, फैंस बोले– सुपरहिट है ये!

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक नेटफ्लिक्स पर सामने आ चुकी है, जिसमें शाहरुख खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा। गौरी खान द्वारा निर्मित इस शो का ट्रेलर 20 अगस्त को रिलीज होगा।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक जारी, फैंस बोले– सुपरहिट है ये!

New Delhi: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार इंडस्ट्री में अपना पहला कदम निर्देशक के रूप में रख दिया है। लंबे समय से उनके डेब्यू प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए 17 अगस्त का दिन बेहद खास बन गया, जब नेटफ्लिक्स पर उनकी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक सामने आई। इस सीरीज से आर्यन बतौर निर्देशक और लेखक दोनों की भूमिका निभा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक छोटा वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीरीज का टोन और स्टाइल झलकता है। कैप्शन में लिखा गया है – “ज्यादा हो गया? आदत डाल लो. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ प्रीव्यू 20 अगस्त को आ रहा है।” इस घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

शाहरुख खान भी एक स्पेशल कैमियो

सीरीज की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान भी एक स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे। खुद शाहरुख ने हाल ही में एक #AskSRK सेशन के दौरान इस बात की पुष्टि की थी। जब एक फैन ने उनसे इस प्रोजेक्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं तो हूं ही, हक से।” इसके अलावा शाहरुख ने बताया कि इस सीरीज में उनके इंडस्ट्री के कई करीबी दोस्त भी दिखाई देंगे, जिनका वह आभार मानते हैं।

एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया और उसके काले पहलुओं को दिखाने की कोशिश करेगी। इस कहानी के ज़रिए दर्शकों को ग्लैमर और रियलिटी के बीच का फर्क समझने का मौका मिलेगा। आर्यन ने इस प्रोजेक्ट पर काफी समय तक मेहनत की है और इसे वेब स्पेस में एक दमदार शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

आर्यन खान पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्हें कैमरे के सामने आने से ज्यादा कैमरे के पीछे काम करने में रुचि है। यही वजह है कि उन्होंने अभिनय की बजाय निर्देशन और लेखन को अपना करियर बनाया है। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, आर्यन ने इस सीरीज के लिए नई और युवा प्रतिभाओं को मौका दिया है, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी दिलचस्प बन गया है।

अब सभी की निगाहें 20 अगस्त को रिलीज होने वाले ट्रेलर पर टिकी हुई हैं, जिससे सीरीज की कहानी और किरदारों की झलक और स्पष्ट हो सकेगी।

Exit mobile version