रणबीर कपूर, यश और साईं पल्लवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस महाकाव्य पर आधारित फिल्म को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है।

रणबीर कपूर रामायण (सोर्स-गूगल)
New Delhi: रणबीर कपूर, यश और साईं पल्लवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस महाकाव्य पर आधारित फिल्म को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है। खास बात ये है कि फिल्म की पहली झलक सामने आते ही इससे जुड़ी प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियो को बड़ा फायदा हुआ है।
3 जुलाई को हुआ टीज़र जारी, शेयर मार्केट में आई बूम
3 जुलाई 2025 को जब 'रामायण' का पहला टीज़र सामने आया, तब से ही प्राइम फोकस स्टूडियो के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड प्राइम फोकस के शेयरों की कीमत 25 जून से 1 जुलाई के बीच 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपये हो गई। टीज़र रिलीज के बाद ये शेयर 176 रुपये तक जा पहुंचे।
दो दिनों में कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ बढ़ा
इस फिल्म की पहली झलक के चलते सिर्फ दो दिनों में ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4638 करोड़ से बढ़कर 5641 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यानी कुल 1000 करोड़ से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। बाद में शेयर की कीमत थोड़ी गिरावट के बाद 169 रुपये पर स्थिर हो गई, लेकिन कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू 5200 करोड़ रुपये पर आकर रुका।
रणबीर कपूर (सोर्स-गूगल)
रणबीर कपूर बने प्राइम फोकस में इनवेस्टर
‘राम’ का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर भी अब सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि प्रोडक्शन कंपनी के निवेशक भी बनने जा रहे हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद रणबीर 12.5 लाख शेयर खरीदेंगे। इन शेयरों की कीमत मौजूदा बाज़ार दर के अनुसार लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
फिल्म की लागत और रिलीज़
‘रामायण’ को दो भागों में बनाया जा रहा है। पहले भाग की लागत 835 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे भाग का बजट लगभग 700 करोड़ रुपये है। यह फिल्म 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगी और दूसरा भाग 2027 में सिनेमाघरों में आएगा।
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, साईं पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे।