Site icon Hindi Dynamite News

Coolie: रजनीकांत की ‘कुली’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग, क्या बनेगी ‘कुली 2’? जानें सच्चाई

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ ने 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी और रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग हासिल की है। रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' ने सिनेमाघरों में जोरदार शुरुआत की है। क्लाइमेक्स सीन ने दर्शकों के मन में कुली 2 को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Coolie: रजनीकांत की ‘कुली’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग, क्या बनेगी ‘कुली 2’? जानें सच्चाई

New Delhi: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ ने 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी और रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग हासिल की है। दो दिनों के भीतर ही फिल्म ने बंपर कलेक्शन कर लिया है, लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है फिल्म का क्लाइमेक्स सीन और उससे उठे सीक्वल के सवाल।

क्या आ रही है ‘कुली 2’?

फिल्म खत्म होने के बाद दर्शक सिनेमाघरों से निकलते समय एक ही सवाल पूछते नजर आए क्या कुली 2 बनेगी? फिल्म के आखिरी दृश्य में रजनीकांत का किरदार देव और आमिर खान का किरदार दहा के बीच हुई बातचीत ने फैंस के बीच इस सवाल को जन्म दे दिया है। दहा, देव से कहता है कि उसे बदला लेना है और मदद चाहता है। इस पर देव जवाब देता है कि ज़रूरत पड़ी तो वह खुद दहा को ढूंढने आएगा।

एक स्टैंडअलोन फिल्म है

फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट में साफ कर दिया था कि ‘कुली’ लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह फिल्म एक स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट है, जो रजनीकांत के लिए खास तौर पर बनाई गई है। इससे साफ होता है कि इसका अन्य LCU फिल्मों जैसे ‘कैथी’, ‘विक्रम’ या ‘लियो’ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है।

अनिरुद्ध के बयान ने उड़ाई सीक्वल की हवा

हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में म्यूज़िक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कहा कि कुली पर उन्होंने डेढ़ साल काम किया और यह एक मैजिकल अनुभव था। उन्होंने उम्मीद जताई कि शायद ‘कुली 2’ बन पाए। हालांकि यह बयान आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन फैंस के बीच उत्साह जरूर पैदा कर गया।

फिल्म के अंत में कोई पोस्ट-क्रेडिट सीन नहीं

फिल्म का अंत बाप-बेटी के भावुक सीन के साथ होता है और कोई पोस्ट-क्रेडिट सीन नहीं दिखाया गया। फिर भी देव और दहा के संवाद ने संभावित सीक्वल की अटकलों को हवा दी है। लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से इस पर कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है।

Exit mobile version