नेचुरल स्टार नानी ने नए साल पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द पैराडाइज’ का नया पोस्टर जारी कर 26 मार्च 2026 की रिलीज डेट अनाउंस की। यह फिल्म 8 भाषाओं में पैन-इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी।

द पैराडाइज का नया पोस्टर जारी (Img Source: Google)
Mumbai: नए साल की शुरुआत Nani ने अपने फैंस के लिए बड़े सरप्राइज के साथ की है। नानी ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द पैराडाइज’ का नया पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। दमदार विजुअल्स वाले इस पोस्टर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। पोस्टर से साफ संकेत मिलता है कि ‘द पैराडाइज’ नानी के करियर की अब तक की सबसे ग्रैंड और इंटरनेशनल लेवल की फिल्म होने वाली है।
नानी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “2026 में आपका स्वागत है… जड़ाल जमाना! हैप्पी न्यू ईयर। ‘द पैराडाइज’ 26 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में।” इस ऐलान के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है। खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ एक भाषा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे एक साथ आठ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
‘द पैराडाइज’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेज़ी और स्पेनिश भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह नानी के करियर की सबसे बड़ी पैन-इंडिया रिलीज मानी जा रही है, जो सीधे इंटरनेशनल ऑडियंस को भी टारगेट कर रही है। फिल्म का स्केल और प्रेजेंटेशन देखकर यह साफ है कि मेकर्स इसे ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
फिल्म के नए पोस्टर में नानी का इंटेंस और रॉ अवतार देखने को मिल रहा है। पोस्टर का कलर टोन, बैकग्राउंड और कैरेक्टर प्रेजेंस यह इशारा करता है कि ‘द पैराडाइज’ एक पावरफुल कहानी के साथ बड़े स्तर का सिनेमैटिक अनुभव देने वाली है। फैंस सोशल मीडिया पर इसे नानी का “नेक्स्ट लेवल” प्रोजेक्ट बता रहे हैं।
‘द पैराडाइज’ का निर्माण SLV Cinemas के बैनर तले किया जा रहा है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी, विजुअल ट्रीटमेंट और तकनीकी स्तर को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। यही वजह है कि इसे सिर्फ भारतीय दर्शकों तक सीमित न रखकर ग्लोबल ऑडियंस के लिए डिजाइन किया गया है।
नेचुरल स्टार नानी ने नए साल पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द पैराडाइज’ का नया पोस्टर जारी कर 26 मार्च 2026 की रिलीज डेट अनाउंस की। #nani #theparadise #panindiafilm #telugucinema pic.twitter.com/UZGRuVwB29
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 2, 2026
फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प चर्चा यह है कि मेकर्स ने इसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करने के लिए हॉलीवुड स्टार Ryan Reynolds से संपर्क किया है। हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ‘द पैराडाइज’ भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है।
नेचुरल स्टार नानी पहले ही अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग जॉनर की फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। ‘द पैराडाइज’ उनके करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म मानी जा रही है, जो उन्हें न सिर्फ पैन-इंडिया बल्कि इंटरनेशनल स्टार के रूप में भी स्थापित कर सकती है। कुल मिलाकर, 26 मार्च 2026 को रिलीज होने जा रही ‘द पैराडाइज’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि नानी और उनके फैंस के लिए एक खास सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है।