Nafisa Ali: कैंसर से जूझ रहीं नफीसा अली ने शेयर की बाल्ड लुक सेल्फी, शबाना आजमी ने तरीफ में कही ये बात

अभिनेत्री नफीसा अली ने कैंसर से जंग के बीच अपना बाल्ड लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीरों से सबको प्रेरित किया। सेलेब्स और फैंस ने उनके साहस की सराहना की और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 October 2025, 2:55 PM IST

Mumbai: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और समाजसेवी नफीसा अली एक बार फिर अपने साहस और सकारात्मक सोच से लोगों को प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना बाल्ड लुक शेयर किया, जो उन्होंने कैंसर के इलाज के दौरान अपनाया है। कैंसर की चौथी स्टेज से जूझते हुए भी नफीसा जिस तरह से आत्मविश्वास और मुस्कान के साथ जीवन जी रही हैं, वह लाखों लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं।

नफीसा ने साझा कीं तस्वीरें

नफीसा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वे कैमरे के सामने मुस्कुराती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में अपनी करीबी दोस्त के साथ खुश दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “सकारात्मक शक्ति... मेरी सबसे अच्छी दोस्त गैबी के साथ।” उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भावनाओं की लहर दौड़ा दी।

शबाना आजमी ने कि तारीफ

पोस्ट पर कई सेलेब्स और प्रशंसकों ने उनके साहस की तारीफ की। अभिनेत्री पूजा बेदी ने कमेंट करते हुए लिखा, “मेरी नफ्स, तुम्हारे पास सकारात्मकता और शक्ति दोनों हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम्हारे जल्द ठीक होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।” अभिनेत्री दीया मिर्जा ने दिल वाला इमोजी साझा किया, वहीं शबाना आजमी ने लिखा, “नफीसा, तुम्हें आशीर्वाद मिले।” इसके अलावा, कई फैंस ने भी उनकी पोस्ट पर प्यार और शुभकामनाओं से भरे संदेश छोड़े और उनके स्वस्थ होने की दुआ की।

कुछ समय से कैंसर से जूझ रही हैं नफीसा अली

68 वर्षीय नफीसा अली पिछले कुछ समय से पैरिटोनियल कैंसर से जूझ रही हैं। यह कैंसर पेट की परतों में फैलने वाला एक गंभीर प्रकार है। उन्हें सितंबर 2024 में इस बीमारी के चौथे स्टेज का पता चला। इससे पहले 2018 में भी वे कैंसर से पीड़ित हुई थीं, लेकिन 2019 में डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर-मुक्त घोषित किया था। दुर्भाग्यवश, यह बीमारी अब दोबारा लौट आई है।

Bollywood: आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ की रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

नफीसा अली ने बाल्ड लुक को आत्मविश्वास के साथ अपनाया

कीमोथेरेपी के दौरान उनके बाल झड़ने लगे, जिसके बाद उन्होंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया और इस बाल्ड लुक को आत्मविश्वास के साथ अपनाया। नफीसा ने अपने पोस्ट के जरिए यह संदेश दिया कि बीमारी कितनी भी बड़ी क्यों न हो, सकारात्मक सोच और मुस्कान इंसान को मजबूत बनाए रखती है।

नफीसा अली ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें Junoon, Major Saab, Life in a... Metro और Yamla Pagla Deewana शामिल हैं। फिल्मों के अलावा वे सामाजिक मुद्दों पर भी सक्रिय रही हैं और राजनीति से भी जुड़ी रहीं।

टॉप 10 अभिनेत्रियां जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को दी मात, सबके लिए बनी प्रेरणा

उनका यह नया लुक सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि हिम्मत और उम्मीद का प्रतीक बन गया है। फैंस लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक होकर फिर से पहले की तरह अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 October 2025, 2:55 PM IST