Site icon Hindi Dynamite News

Kamal Haasan: कमल हासन का कन्नड़ भाषा पर बयान बना विवाद की वजह, कर्नाटक में फिल्म बैन की चेतावनी

अभिनेता और राजनेता कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि एक विवादित बयान है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Kamal Haasan: कमल हासन का कन्नड़ भाषा पर बयान बना विवाद की वजह, कर्नाटक में फिल्म बैन की चेतावनी

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और राजनेता कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं, बल्कि एक विवादित बयान है। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे कर्नाटक में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। उनके बयान को लेकर भारी विरोध हो रहा है और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो फिल्म को कर्नाटक में बैन कर दिया जाएगा।

क्या कहा था कमल हासन ने?

28 मई को चेन्नई में एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने कहा था कि “कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल भाषा से हुआ है।” उन्होंने यह बात भावनात्मक रूप से कही और भाषण की शुरुआत तमिल भाषा में करते हुए ‘उइरे उरावे तमीझे’ (मेरा जीवन और परिवार तमिल है) कहा। कमल ने कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार का नाम लेते हुए यह भी कहा कि उनका परिवार भी वहां है, इसलिए वे यहां (चेन्नई) मौजूद हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि तमिल और कन्नड़ एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसलिए सभी लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं।

विरोध में उतरा कर्नाटक

कमल हासन के इस बयान के बाद कन्नड़ समर्थकों में नाराजगी फैल गई। कई संगठनों ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया। बेंगलुरु सहित कई इलाकों में कमल हासन की फिल्म के पोस्टर फाड़े गए और फिल्म पर राज्यव्यापी बैन की मांग तेज हो गई। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें स्पष्ट रूप से चेताया कि अगर उन्होंने बिना शर्त माफी नहीं मांगी तो ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

कमल हासन ने माफी से किया इनकार

इस विरोध और चेतावनी के बीच कमल हासन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा,
“अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा। लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं, तो माफी नहीं मांगूंगा। यह मेरी जीवनशैली है। कृपया इसे बदलने की कोशिश न करें। मैं भारत के लोकतंत्र और न्याय प्रणाली पर विश्वास करता हूं।”

कमल हासन ने आगे कहा कि वह पहले भी कई बार धमकियों का सामना कर चुके हैं लेकिन कभी झुके नहीं। इस बार भी वह अपने शब्दों और सिद्धांतों पर कायम रहेंगे।

फिल्म ‘ठग लाइफ’ पर खतरा

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ पहले से ही अपने स्टारकास्ट और विषयवस्तु के कारण चर्चा में है। लेकिन अब यह फिल्म एक भाषाई विवाद में फंस गई है। यदि कर्नाटक में फिल्म पर बैन लगाया जाता है, तो इससे इसकी कमाई और दर्शक वर्ग पर बड़ा असर पड़ सकता है।

Exit mobile version