Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय सिनेमा को मिला वैश्विक सम्मान: कमल हासन और आयुष्मान खुराना को ऑस्कर अकादमी की सदस्यता का न्योता

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह हफ्ता गौरव और सम्मान से भरा रहा। सुपरस्टार कमल हासन और अभिनेता आयुष्मान खुराना को हॉलीवुड की प्रतिष्ठित ऑस्कर अकादमी की सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
भारतीय सिनेमा को मिला वैश्विक सम्मान: कमल हासन और आयुष्मान खुराना को ऑस्कर अकादमी की सदस्यता का न्योता

नई दिल्ली: भारतीय फिल्मों और कलाकारों की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बार-बार सराहा गया है। अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है कमल हासन और आयुष्मान खुराना, जिन्हें ऑस्कर अकादमी की ओर से 2024 के नए सदस्यों में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। यह आमंत्रण भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है।

कौन-कौन हुए शामिल?

इस साल 534 नए सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें कमल हासन, आयुष्मान खुराना, पायल कपाड़िया (फिल्म निर्माता), स्मृति मुंदड़ा (डॉक्यूमेंट्री मेकर), करण माली (कास्टिंग डायरेक्टर), मैक्सिमा बसु (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और रणवीर दास (सिनेमैटोग्राफर) शामिल हैं।

कमल हासन और आयुष्मान का योगदान

कमल हासन चार दशकों से भारतीय सिनेमा में बहुआयामी योगदान दे रहे हैं – अभिनेता, निर्देशक, गायक, निर्माता और पटकथा लेखक के रूप में। उनकी कला और समर्पण ने भारतीय फिल्म उद्योग को एक नया दृष्टिकोण और दिशा दी है। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने भी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

आयुष्मान खुराना ऑस्कर सदस्यता (सोर्स-इंटरनेट)

उन्होंने हमेशा हटके और सामाजिक मुद्दों पर आधारित किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी फिल्मों में समाज की वास्तविकता को उकेरने की विशेषता है, जो दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती हैं। इन दोनों का चयन भारतीय प्रतिभा की वैश्विक मान्यता के रूप में देखा जा रहा है, जो भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रभाव को और मजबूत करता है।

अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी शामिल

इस लिस्ट में कई हॉलीवुड हस्तियों को भी जगह मिली है जैसे डेव बॉतिस्ता, जेसन मोमोआ, गिलियन एंडरसन, ऑब्रे प्लाजा, कियरन कल्किन आदि।

ऑस्कर सदस्यता कैसे मिलती है?

ऑस्कर अकादमी की सदस्यता कोई आवेदन नहीं बल्कि मौजूदा सदस्यों की सिफारिश और फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के आधार पर दी जाती है। इस बार विशेष जोर महिलाओं, अल्पसंख्यकों और विविध समुदायों को प्रतिनिधित्व देने पर था।

अगर सभी सदस्य आमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं तो 2025 तक अकादमी के कुल सदस्य 11,120 हो जाएंगे, जिनमें से 10,143 वोटिंग के योग्य होंगे।

कब होगा अगला ऑस्कर समारोह?

नामांकन वोटिंग: 12–16 जनवरी 2026

नॉमिनेशन अनाउंसमेंट: 22 जनवरी 2026

ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी: 15 मार्च 2026, जिसकी मेजबानी करेंगे कॉनन ओ’ब्रायन।

Exit mobile version