Gustakh Ishq OTT Release: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक फिल्म अब ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां देखें

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 23 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी यह फिल्म। जानें कहानी, कास्ट और पूरी डिटेल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 January 2026, 9:43 AM IST

Mumbai: गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ पिछले साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। विभु पुरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसकी कहानी, संगीत और कलाकारों की केमिस्ट्री को एक खास वर्ग ने काफी सराहा। थिएटर में फिल्म मिस करने वाले दर्शक अब राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि ‘गुस्ताख इश्क’ की OTT रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

‘गुस्ताख इश्क’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?

मनीष मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस की गई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 23 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम की जाएगी। यानी अब दर्शक इस फिल्म को घर बैठे आराम से देख सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को हिंदी ऑडियंस के साथ-साथ रोमांटिक और आर्ट सिनेमा पसंद करने वालों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा है।

थिएटर में क्यों नहीं चली फिल्म?

‘गुस्ताख इश्क’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। जहां एक तरफ इसकी सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और परफॉर्मेंस की तारीफ हुई, वहीं धीमी रफ्तार और सीमित दर्शक वर्ग के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई। हालांकि OTT प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्मों को नया जीवन मिल जाता है और यही उम्मीद अब इस फिल्म से भी की जा रही है।

Bollywood News: ‘Gustakh Ishq’ बॉक्स ऑफिस Day 1 कलेक्शन, जानें कितनी हुई कमाई

क्या है ‘गुस्ताख इश्क’ की कहानी?

फिल्म की कहानी प्रेम, त्याग और परंपरा बनाम आधुनिकता के संघर्ष पर आधारित है। इसकी पृष्ठभूमि पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में रची गई है। विजय वर्मा फिल्म में नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने दिवंगत पिता की बंद पड़ी प्रिंटिंग प्रेस को दोबारा शुरू करना चाहता है।

नवाबुद्दीन अपनी मां और छोटे भाई की जिम्मेदारी उठाते हुए जिंदगी से जूझ रहा होता है। इसी बीच एक बिजनेस ट्रिप के दौरान उसकी मुलाकात एक उर्दू शायर की बेटी से होती है और यहीं से उसकी जिंदगी एक नया मोड़ ले लेती है। प्यार, कविता और हालात के बीच उलझा यह रिश्ता ही फिल्म की आत्मा है।

‘Gustakh Ishq’ प्रीमियर में बॉलीवुड हसीनाओं का ऑल ब्लैक ग्लैम, रेखा से दिशा तक सबने लूटी लाइमलाइट

म्यूजिक और स्टारकास्ट बनी फिल्म की ताकत

फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर हितेश सोनिक का है, जो कहानी के भावनात्मक पहलू को और गहराई देता है। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। OTT पर रिलीज के बाद माना जा रहा है कि ‘गुस्ताख इश्क’ को वो दर्शक मिल सकते हैं, जो संवेदनशील, शायरी-भरे और दिल को छू लेने वाले सिनेमा की तलाश में रहते हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 14 January 2026, 9:43 AM IST