‘Dhurandhar’ ट्रेलर रिलीज: रणवीर सिंह का खतरनाक अवतार, अक्षय खन्ना से माधवन तक ने बढ़ाई फिल्म की दहाड़

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाका कर गया। आदित्य धर की इस एक्शन ड्रामा फिल्म में दमदार लुक, हाई-वोल्टेज डायलॉग और बड़े पैमाने की मेकिंग ने दर्शकों को दीवाना कर दिया है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 November 2025, 2:08 PM IST

Mumbai: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे दमदार सितारों की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 18 नवंबर को जारी कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर्स ने पहले ही दर्शकों में गजब की उत्सुकता पैदा कर दी थी, और अब ट्रेलर ने उन उम्मीदों को पूरा ही नहीं बल्कि कई गुना बढ़ा दिया है। साल के अंत में बॉलीवुड को एक ऐसी मेगा एक्शन फिल्म मिल गई है, जिसकी राह दर्शक लंबे समय से देख रहे थे।

रणवीर सिंह का अब तक का सबसे खतरनाक लुक

निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह एक नए और बेहद आक्रामक अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनका यह लुक ‘पद्मावत’ के अवतार से भी अधिक इंटेंस और भयानक लगता है। ट्रेलर की शुरुआत 1971 की जंग के संदर्भ से होती है, जहां एक संवाद सुनाई देता है “इससे बदतर हालत करूंगा मैं मुल्क की।”
सिनेमैटिक प्रस्तुति और रणवीर की ऊर्जा ने ट्रेलर को और ज्यादा नाटकीय बना दिया है।

संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और माधवन ने बढ़ाई फिल्म की ताकत

फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज भी अहम भूमिकाओं में हैं। अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल के रूप में नज़र आ रहे हैं, जिनके बारे में कहा गया“इनकी मर्जी के बिना पाकिस्तानी सियासत का एक पत्ता भी नहीं हिलता।”
माधवन का किरदार भी काफी प्रभावशाली है। उनका संवाद “वो भारत के खिलाफ अगर नींद में भी सोचे न, तो उनके ख्वाब में भी हम बैठे नजर आएंगे” दर्शकों को सीधा प्रभावित करता है। चर्चा है कि माधवन का लुक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित है।

अक्षय खन्ना का रहस्यमयी और गंभीर लुक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

ये होगी ‘महा ब्लॉकबस्टर’

ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जोरदार रही। कई यूज़र्स ने इसे बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी हिट करार दिया। कमेंट्स में लोग रणवीर, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और माधवन की एक्टिंग और लुक की खुलकर तारीफ कर रहे हैं।

Bollywood News: कब और कहां देख सकते हैं ‘वॉर 2’? OTT रिलीज डेट का हुआ खुलासा

फिल्म दो पार्ट में रिलीज होने की चर्चा

‘उरी’ जैसे ब्लॉकबस्टर देने वाले आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ को बड़े पैमाने पर शूट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की लगभग सात घंटे की फुटेज शूट की गई थी, जिसे मेकर्स ने इतना पसंद किया कि अब इसकी रिलीज दो भागों में करने की योजना बन गई है।
दूसरा हिस्सा 2026 के मध्य तक रिलीज होने की संभावना है।

Bollywood Update: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने माता-पिता, बेटी के जन्म से खुशी का माहौल

रिलीज डेट तय

रणवीर सिंह की यह मेगा एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहला भाग एक बड़े मोड़ पर खत्म होगा, जहां से दूसरा भाग अपनी कहानी आगे बढ़ाएगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 18 November 2025, 2:08 PM IST