Mumbai: 5 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेता आशीष वारंग के निधन की खबर ने फिल्म जगत को झकझोर दिया। वे लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा थे और सहायक भूमिकाओं में अपनी मेहनत और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। उनके अचानक चले जाने से इंडस्ट्री के साथी कलाकार और दोस्त गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिए संवेदनाएं और श्रद्धांजलियां लगातार साझा की जा रही हैं।
इन फिल्मों से बनाई पहचान
- आशीष वारंग का करियर भले ही ज्यादा लंबा न रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने छोटे-छोटे किरदारों से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
- उन्होंने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (2021) में एक अहम सहायक भूमिका निभाई थी।
- अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ (2015) में भी वे नजर आए, जहां उनके अभिनय को सराहा गया।
- रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ (2014) में उन्होंने यादगार किरदार निभाकर अपनी पहचान मजबूत की।
- इसके अलावा उन्होंने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (2022) जैसी फिल्मों में भी काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
- इन फिल्मों ने आशीष को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया। वे भले ही लीड रोल्स में नजर न आए हों, लेकिन उनकी ईमानदारी और सादगी ने हर किरदार को खास बना दिया।
इन इंडस्ट्री में भी काम
आशीष वारंग ने केवल हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि मराठी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी अभिनय शैली और मेहनत ने उन्हें एक अलग पहचान दी। सहकर्मी बताते हैं कि आशीष हमेशा सेट पर सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते थे और हर किरदार को पूरे समर्पण से निभाते थे।
बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर अभिनेता और निर्देशक उन्हें याद कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि आशीष जैसे कलाकार भले ही कैमरे के पीछे ज्यादा चर्चा में न रहे हों, लेकिन पर्दे पर उनका योगदान अमूल्य था।
एक सच्चे कलाकार की विदाई
आशीष वारंग का जीवन इस बात का उदाहरण है कि सहायक भूमिकाओं में भी एक्टर अपनी छाप छोड़ सकता है। उन्होंने कभी लाइमलाइट की तलाश नहीं की, बल्कि अपने काम को ही अपनी पहचान बनाया। फिल्म इंडस्ट्री हमेशा उनके योगदान को याद रखेगी और उनके निभाए किरदार दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
Bollywood: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘सैंधव’ से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेगे