सांप्रदायिक भेदभाव पर AR Rahman ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा इरादा कभी चोट पहुंचाना नहीं!

एआर रहमान के बॉलीवुड में सांप्रदायिक भेदभाव पर बयान के बाद उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो में सफाई दी, कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने भारत के प्रति कृतज्ञता जताई और अपने संगीत के मकसद को स्पष्ट किया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 January 2026, 3:19 PM IST

Mumbai: भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी अनोखी धुनों और रचनात्मकता के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में जब उन्होंने बॉलीवुड में सांप्रदायिक भेदभाव को लेकर अपनी राय पेश की, तो उन्हें बड़े पैमाने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तीखी टिप्पणियां और आलोचनात्मक पोस्ट तेजी से फैलने लगे। इसी बीच एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने दृष्टिकोण और भावनाओं की सफाई दी।

वीडियो में क्या कहा?

एआर रहमान ने वीडियो में स्पष्ट किया कि उनके लिए संगीत हमेशा से लोगों और संस्कृति को जोड़ने, उन्हें सेलिब्रेट करने और सम्मान देने का माध्यम रहा है। उन्होंने कहा, “भारत मेरा घर, मेरी प्रेरणा और गुरु भी है। मेरा उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं समझ सकता हूं कि इरादे कभी-कभी गलत समझ लिए जाते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग मेरी ईमानदारी और सच्चे इरादों को समझेंगे और महसूस करेंगे।”

रहमान ने कहा कि उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व है और भारत ने उन्हें वह मंच दिया है, जहां वे अपनी रचनात्मकता को पूरी स्वतंत्रता से व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन्हें विभिन्न संस्कृतियों की आवाजों को सम्मान देने और संगीत के माध्यम से जोड़ने का मौका देता है।

AR Rahman: एआर रहमान को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए उनकी हेल्थ अपडेट

करियर की यादगार परियोजनाओं का जिक्र

वीडियो में एआर रहमान ने अपने करियर की कई यादगार परियोजनाओं का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘जला’ प्रोजेक्ट में काम किया, नागा संगीतकारों के साथ मिलकर स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा बनाया, ‘सनशाइन ऑर्केस्ट्रा’ को मेंटर किया और ‘सीक्रेट माउंटेन’ नामक भारत के पहले मल्टीकल्चरल वर्चुअल बैंड की स्थापना की। इसके अलावा उन्होंने ‘रामायण’ के संगीत में हांस जिमर के साथ सहयोग भी किया। रहमान ने कहा कि इन सभी अनुभवों ने उनके संगीत के मकसद को और मजबूत किया।

संगीत का उद्देश्य- जोड़ना, न कि बांटना

वीडियो के अंत में एआर रहमान ने भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मेरा संगीत हमेशा अतीत का सम्मान करेगा, वर्तमान का जश्न मनाएगा और भविष्य को प्रेरित करेगा। संगीत कभी किसी को चोट पहुंचाने का माध्यम नहीं रहा है, बल्कि यह हमेशा लोगों को जोड़ने और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करने का जरिया रहा है।”

विवाद का कारण क्या था?

एआर रहमान ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में अब कम काम मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी रचनात्मक निर्णय लेने की ताकत उन लोगों के हाथ में होती है जिनमें असल में क्रिएटिविटी नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि यह कभी-कभी साम्प्रदायिक कारणों से भी हो सकता है, लेकिन यह सीधे तौर पर पता नहीं चलता।

Breaking News: संगीतकार एआर रहमान अस्पताल में भर्ती, जानें अपडेट

रहमान ने बताया कि कई बार उन्हें किसी प्रोजेक्ट के लिए चुना जाता है, लेकिन बाद में कंपनी कई अन्य कंपोजर्स को हायर कर लेती है। यह बयान मीडिया और सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया और विवाद का कारण बन गया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और चर्चा

रहमान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना और समर्थन दोनों देखने को मिले। कुछ लोग उन्हें सांप्रदायिकता पर खुलकर बोलने के लिए समर्थन दे रहे थे, जबकि कई लोग इसे देश और बॉलीवुड के खिलाफ मानकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। अब उनके सफाई वीडियो ने इस विवाद को नया मोड़ दे दिया है और लोगों में चर्चा फिर से तेज हो गई है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 18 January 2026, 3:19 PM IST